Exclusive : तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, ओडिशा, बंगाल में ऐसे नतीजे आएंगे कि आप कल्पना नहीं कर सकते : PM नरेंद्र मोदी

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को मतदान होगा. इससे पहले रविवार को पीएम मोदी ने बिहार की राजधानी पटना में रोड शो किया. इस रोड शो के दौरान उन्होंने The Hindkeshariसे बातचीत की.
”पूर्वी भारत को विकास का इंजन बनाना होगा”
पीएम मोदी ने कहा कि, ”भारत का विकास करना है तो हमें पूर्वी भारत को मजबूत करना होगा. पूर्वी भारत को विकास का इंजन बनाना होगा.” उन्होंने कहा कि, ”राजनीति से अलग हटकर मैंने 2013 में भी कहा था कि भारत के विकास के लिए पूर्वी राज्यों के विकास पर हमें ध्यान देना चाहिए.”
प्रधानमंत्री ने कहा कि, ”पूर्वी भारत के राज्यों, बंगाल, बिहार, ओडिशा, तेलंगाना में इस बार चौंकाने वाले परिणाम देखने को मिलेंगे.” उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में हमारी सरकार ने भारत के पूर्वी राज्यों में स्वास्थ्य, शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर सहित हर क्षेत्र पर ध्यान दिया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, ”पूरे देश में एनडीए को 400 पार करवाने का संकल्प है. पूरे देश का जो माहौल है वही बिहार में भी है. उन्होंने दावा किया कि बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए को जीत मिलेगी. इस बार के चुनाव में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आएंगे.” उन्होंने दावा किया कि तेलंगाना, बंगाल, ओडिशा, बिहार जैसे राज्यों में बड़ी जीत मिलेगी.
”महिलाओं को सबल बनाना हमारी प्राथमिकता”
महिला मतदाताओं के मुद्दे पर पीएम मोदी ने कहा कि, देश की विकास यात्रा के लिए महिलाओं का विकास बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि, ”महिलाओं को सबल बनाना हमारी प्राथमिकता है. हमने महिलाओं के लिए कई योजनाएं बनाईं. महिलाओं में नेतृत्व विकास करना होगा.”
पीएम मोदी ने कहा कि, ”देश ने कांग्रेस और लेफ्ट का मॉडल देखा, देश ने मिली जुली सरकारों का मॉडल भी देखा. देश ने बीजेपी की गतिशील, निर्णायक सरकार भी देखी, लोगों ने हमारी रिस्क लेने वाली सरकार देखी है. बीजेपी ने गर्वनेंस का मॉडल दिया. मैं एक मनोवैज्ञानिक बदलाव लाने में कामयाब रहा हूं.”
यह भी पढ़ें –
BJP ने दिया गवर्नेंस का नया मॉडल, हमारी रिस्क लेने वाली सरकार : पढ़ें – PM मोदी का पूरा इंटरव्यू
Exclusive : उत्तर-दक्षिण, पूरब-पश्चिम सब ओर जबरदस्त आंधी, पूरब में हमें ज्यादा अच्छे परिणाम मिलेंगे : PM मोदी
Exclusive : बिहार में पिछली बार एक सीट हारे थे, इस बार एक भी नहीं हारेंगे : PM नरेंद्र मोदी
‘बिहार मिशन’ पर PM मोदी, पटना के रोड शो में नीतीश कुमार भी साथ, सड़कों पर उमड़ी भीड़