देश

Exclusive : महाकुंभ की सबसे 'सुंदर साध्वी' पर क्या बोले सांसद रवि किशन? देखें VIDEO


प्रयागराज:

भोजपुरी सुपरस्टार और गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने महाकुंभ में संगम तट पर The Hindkeshariसे एक्सक्लूसिव बातचीत की. उन्होंने महाकुंभ, अखिलेश यादव, हर्षा रिछारिया समेत कई मुद्दों पर अपनी राय रखी है. उन्होंने अखिलेश यादव को कहा कि यूपी तो उनका घर है. अपने घर में स्नान करने क्यों नहीं आ रहे?

तबीयत खराब होने के बावजूद रवि किशन स्नान करने आए. महादेव के भक्त रवि किशन ने कहा कि तबीयत स्नान करने से ही ठीक होगी. उन्होंने कहा कि उनके पिता पुजारी थे और वो भी महाकुंभ आते थे. अपने परिवार के अतीत पर उन्होंने कहा कि बात करता हूं तो उसी में डूब जाता हूं और आज आनंद है, इसलिए क्या बात पुरानी बातें करें. रवि किशन ने कहा कि ये महाकुंभ विशेष है. 144 बाद ऐसा संयोग आया है. इसलिए सबको आना चाहिए. उन्होंने लोगों से महाकुंभ आने की भी अपील की.

बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा कि बुखार का इलाज ठंडा होता है और वह उसे काट देता है. हम ठंडे और गर्म दोनों जगह घूम रहे थे. कल दिल्ली में प्रचार के दौरान मेरी तबीयत थोड़ी खराब हो गई थी. लेकिन मां गंगा ने मुझे बुलाया है. मेरे पिताजी पंडित श्याम नारायण शुक्ल यहां आते थे. 144 साल बाद यह स्थिति आई है, जो अब स्नान नहीं करेगा, उसे 144 साल तक जीवित रहना होगा, फिर यह स्थिति आएगी, जो संभव नहीं है.

यह हमारे सनातन आस्था का उत्साह: रवि किशन
महादेव के भक्त रवि किशन ने कहा कि विपक्ष जो आंकड़ों पर सवाल उठा रहा है, वह गलत है. विपक्षी पार्टियों को यहां आकर देखना चाहिए. यहां गिनती आप नहीं कर पाएंगे. कितनी भीड़ हैं. यहां सभी लोग आस्था की डुबकी लगाने आ रहे हैं. विपक्ष का काम है बोलना, लेकिन चुनावी शब्दावली की लड़ाई लड़ें, झूठे आरोप-प्रत्यारोप न करें. यह हमारे सनातन आस्था का उत्सव है और यह डबल इंजन की सरकार की मेहनत का नतीजा है कि इतना बड़ा आयोजन सफल हो रहा है. विपक्ष को शायद थोड़ी पीड़ा हो रही होगी.

यह भी पढ़ें :-  अखिलेश ने कैसे कर दिया करिश्मा! असल खेल 8.61% वोटों का है, समझिए पूरा गुणा-गणित

अखिलेश यादव पर क्या बोले रवि किशन? 
रवि किशन ने कहा कि हमें यह नहीं पता कि अखिलेश को निमंत्रण मिला है या नहीं. लेकिन जब घर में इतना बड़ा आयोजन हो रहा है तो सभी को आना चाहिए. अखिलेश यादव को यहां आना चाहिए और गोरखपुर भी आना चाहिए. उन्हें कमरे में बैठकर बात नहीं करनी चाहिए, बल्कि ग्राउंड जीरो पर आकर स्थिति को समझना चाहिए. अभी गोरखपुर महोत्सव चल रहा था. वहां भी भव्य आयोजन हुआ है. सोशल मीडिया का जमाना है और अब जनता जागरूक हो चुकी है.

हर्षा रिछारिया पर क्या बोले रवि किशन?
महाकुंभ की सबसे सुंदर साध्वी’ हर्षा रिछारिया के सवाल पर रवि किशन ने कहा कि मैं महादेव का मंत्र जाप करता हूं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. यहां आकर सभी को स्नान करने का अधिकार है. यह महाकुंभ ऐतिहासिक है और यहां सबको आकर स्नान करना चाहिए. गंगा कितनी साफ है, यह आकर यहां देखना चाहिए. हिंदूओं का इतिहास बहुत पुराना है और हिंदू धर्म शांति का प्रतीक है. यहां शांति का अहसास हो रहा है. इस बार डिजिटल कुंभ है और 144 साल बाद ऐसा खास संयोग बना है. आप आकर स्नान कीजिए, नहीं तो आपको 144 साल तक इंतजार करना होगा. ऐसा दृश्य कभी नहीं मिलेगा. जीवन की भागदौड़ से समय निकालकर सभी को यहां आना चाहिए.

रवि किशन ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले लोग हिंदू होने को लेकर शर्माते थे. लेकिन आज वे गर्व से यह कह रहे हैं. हार अच्छे-अच्छे लोगों को भी पाठ पढ़ा देती है. जब उन्हें यह एहसास हुआ कि एक ही समुदाय से सरकार नहीं बनाई जा सकती, तो उन्होंने ऐसा किया. पिछली बार 24 करोड़ लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई थी. मोदी जी जितना भ्रमण करते हैं और उनके प्रति जो विश्वास बढ़ा है, वह पूरी दुनिया में महसूस हो रहा है. इस बार विदेशी पर्यटक भी हमें यहां बहुत दिखाई दिए.

यह भी पढ़ें :-  'प्रोडक्शन हाउस ऑफ...': अखिलेश यादव के PDA के नारे की योगी आदित्यनाथ ने गढ़ी नई मीनिंग


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button