Exclusive: "जो भी आएगा, वो…" : अमेठी से राहुल या प्रियंका गांधी के उतरने की चर्चा पर स्मृति ईरानी
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के लिए 2 फेज की वोटिंग खत्म हो चुकी है. 7 मई को तीसरे फेज की वोटिंग होनी है. उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीटों अमेठी-रायबरेली में पांचवें फेज में 20 मई को वोट डाले जाएंगे. हालांकि, अभी तक कांग्रेस ने दोनों ही सीटों पर अपने कैंडिडेट का ऐलान नहीं किया है. इस बीच सोमवार को केंद्रीय मंत्री और BJP प्रत्याशी स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने लगातार तीसरी बार यूपी की अमेठी लोकसभा से अपना नॉमिनेशन फाइल किया. नॉमिनेशन के बाद स्मृति ईरानी ने एक बार फिर से राहुल गांधी और कांग्रेस पर तंज कसे हैं. सोमवार को The Hindkeshariके साथ खास इंटरव्यू में स्मृति ईरानी ने कहा, “अमेठी से मैदान में राहुल गांधी होंगे या प्रियंका गांधी… मुझे इसकी परवाह नहीं है. जो आएगा वो हारेगा.”
यह भी पढ़ें
अमेठी और रायबरेली दोनों कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. पिछले चुनाव में राहुल गांधी अमेठी से हार गए थे. केरल की वायनाड सीट से जीतकर वो संसद पहुंचे थे. राहुल इस बार भी वायनाड से प्रत्याशी हैं. उनकी सीट पर 26 अप्रैल को वोटिंग हो चुकी है. माना जा रहा था कि इस बार भी राहुल गांधी अमेठी से चुनावी मैदान में होंगे. सोनिया गांधी के राजस्थान से राज्यसभा जाने के बाद खाली हुई रायबरेली सीट से प्रियंका गांधी के डेब्यू करने की अटकलें लगाई जा रही थीं. लेकिन तमाम अटकलों के बीच कांग्रेस ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं. कांग्रेस इस बार यूपी में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. गठबंधन की शर्तों के तहत पार्टी को 17 सीटें मिली हैं. कांग्रेस ने 15 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया, लेकिन अमेठी-रायबरेली सीट पर सस्पेंस बरकरार रखा है.
अमेठी का सस्पेंस: संजय-कांशीराम समेत इन दिग्गजों की भी हुई थी हार, फिर राहुल गांधी को लेकर हंगामा क्यों?
अमेठी के लोगों का कैसा मिल रहा रिस्पॉन्स?
स्मृति ईरानी कहती हैं, “अमेठी के लोगों का BJP के प्रति प्यार और भरोसा दिख रहा है. गर्मी की परवाह किए बिना बड़ी संख्या में लोग जनसभा में पहुंच रहे हैं. पार्टी नेताओं ने मुझे समर्थन दिया, इसके लिए मैं उनकी आभारी हूं. तथ्य यह है कि अमेठी में 450 स्थानों ने हमें अभियान के लिए बुलाया, यह एक अच्छा संकेत है.”
“कांग्रेस ने कर्नाटक को भी अपनी लूट का एटीएम बना लिया…” : बागलकोट में पीएम मोदी की रैली
बूथ पर कम आ रहे कांग्रेस के वोटर्स
पहले और दूसरे फेज के मतदान में कम वोट प्रतिशत पर राजनीतिक पंडितों ने चिंता जाहिर की है. क्या कम वोट पर्सेंटेज से कुछ संकेत मिल रहा है? इसके जवाब में स्मृति ईरानी कहती हैं, “BJP के वोटरों में खासा उत्साह है. लेकिन बूथ पर कांग्रेस मतदाता ही कम आ रहे हैं. हमें भारत का नागरिक होने के नाते लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए वोट जरूर डालना चाहिए. मैं सभी से वोट डालने की अपील करती हूं.”
राहुल गांधी अमेठी नहीं… रायबरेली से लड़ेंगे चुनाव, प्रियंका गांधी अभी चुनावी रण में नहीं उतरेंगी : सूत्र
2004, 2009 और 2014 में अमेठी से जीते थे राहुल गांधी
अमेठी सीट गांधी परिवार की सबसे सुरक्षित सीट मानी जाती रही है. यहां से संजय गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी चुनाव जीत चुके हैं. राहुल गांधी 2004, 2009 और 2014 में इस सीट से चुनकर लोकसभा पहुंचे थे. लेकिन 2019 के चुनाव में अमेठी में सबसे बड़ा उलटफेर देखा गया था.
अमेठी में पोस्टर वॉर भी शुरू
अमेठी में कांग्रेस का उम्मीदवार कौन? इसे लेकर पोस्टर वॉर भी शुरू हो गया है. अमेठी के कांग्रेस ऑफिस और गौरीगंज के कांग्रेस ऑफिस समेत अन्य जगहों पर राहुल गांधी के जीजा यानी प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा को अमेठी से चुनाव लड़वाने की मांग को लेकर पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टरों में लिखा गया है- ‘अमेठी की जनता करे पुकार, रॉबर्ट वाड्रा अबकी बार’… निवेदक अमेठी की जनता. हालांकि, विवाद के बाद ये पोस्टर हटा लिए गए हैं.