देश

Exit Poll 2024 LIVE Updates : फिर आ रही मोदी सरकार, पर नहीं 400 पार, जानिए कितनी मिल रही सीटें

Lok Sabha Chunav Exit Poll 2024 LIVE Updates:  लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के सातों चरण के मतदान संपन्‍न हो गए. 543 लोकसभा सीटों के परिणाम ईवीएम में कैद हो गए हैं. अब लोगों को बेसब्री से इस बात का इंतजार है कि देश में अगली सरकार किसकी बनने जा रही है. क्‍या देश में तीसरी बार ‘मोदी सरकार’ आने वाली है या फिर कुछ उलटफेर होगा? विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ भी इस बार जीत का दावा कर रहा है. देश में अगली सरकार किसकी बनेगी, ये तो 4 जून को ही पता चल पाएगा, लेकिन एग्जिट पोल के रिजल्‍ट (Exit Poll Results) काफी कुछ स्थिति साफ कर देंगे. The Hindkeshariके ‘पोल ऑफ पोल्‍स’ (Poll of Exit Polls) में सभी एग्जिट पोल्‍स का निचोड़ सामने आ जाएगा.

इन एग्जिट पोल्‍स के परिणामों से ये काफी कुछ साफ हो जाएगा कि बीजेपी को इस बार कितनी सीटें मिलने जा रही हैं. वहीं विपक्षी गठबंधन इस बार कितना कामयाब रहा है. एग्जिट पोल में राज्यवार सीटों का आकलन पेश किया जाएगा. इससे साफ हो जाएगा कि देश भर की जनता इस बार मतदान के जरिए क्‍या संदेश देना चाहती है? जनता का मूड इस बार क्‍या है? 

2019 में BJP ने मारी थी बाजी
लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने उम्‍मीद से बेहतर प्रदर्शन किया था. तब बीजेपी ने 303 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं, कांग्रेस की झोली में सिर्फ 52 सीटें ही आई थी. YRSCP और DMK को 23-23, तृणमूल कांग्रेस के खाते में 22 और शिवसेना को 18 सीटें आई थीं. वहीं जेडीयू को 16 सीटें, समाजवादी पार्टी को 5 सीटें और बीएसपी को 10 सीटें हासिल हुई थीं.

यह भी पढ़ें :-  मैं जया अमिताभ बच्चन बोल रही हूं.., और खिलखिलाकर हंस पड़े राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़; जानें हुआ क्या

Exit Poll 2024 LIVE Updates: Lok Sabha Chunav Exit Poll 2024 | Election 2024

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button