देश

EXIT POLL 2024 : आंध्र चुनाव में किस ओर है जनता का रुझान, रहेंगे जगन या बदल जाएगी सरकार?


नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के साथ ही इस बार आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव (Andhra Pradesh Assembly Elections 2024) के लिए भी मतदान हुआ और अब एग्जिट पोल के नतीजे भी आ गए हैं. 175 विधायकों को चुनने के लिए आंध्र प्रदेश के लोगों ने 13 मई को वोट किया था. आंध्र प्रदेश को लेकर अभी तक छह एग्जिट पोल सामने आए हैं. इनमें से चार में प्रदेश में भाजपा, तेलुगु देशम और जन सेना पार्टी के गठबंधन को जीत मिलने का अनुमान है. वहीं दो के मुताबिक वाईएसआर कांग्रेस की सत्ता में वापसी हो सकती है. 

चाणक्‍य के मुताबिक, भाजपा, तेलुगु देशम और जन सेना पार्टी के गठबंधन को 125 सीटें मिल सकती हैं, वहीं वाईएसआर कांग्रेस 49 पर सिमट सकती है. वहीं टीवी-5 तेलुगु ने भाजपा और उसके सहयोगियों को 161 सीटें दी हैं तो वाईएसआर कांग्रेस को बेहद कम 14 सीट मिलने का अनुमान जताया है. पीपुल्‍स पल्‍स और जन की बात ने बीजेपी और उसके सहयोगियों को 135 जबकि वाईएसआर कांग्रेस को 60 सीटें दी है. 

इसके अलावा जिन दो सर्वे एजेंसियों ने वाईएसआर कांग्रेस की जीत की संभावना जताई है, उनमें आरा और आत्‍म साक्षी सर्वे शामिल हैं. दोनों ने ही भाजपा और सहयोगियों को कुल 135 सीटें दी हैं तो वाईएसआर कांग्रेस को 60 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. 

एक जमाने में कांग्रेस और तेलुगू देशम के हाथ में इस राज्य की बागडोर रहती थी, लेकिन 2009 में वायएस राजशेखर रेड्डी की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत के बाद उनके बेटे वायएस जगन मोहन रेड्डी ने खुद को आंध्र प्रदेश की राजनीति में स्थापित किया. 

यह भी पढ़ें :-  Rajasthan Exit Polls 2023 : BJP-कांग्रेस में कड़ी टक्कर, आगे दिख रही भाजपा : TV9 Bharatvarsh - Polstrat

पिछले चुनावों में 151 सीटों पर जीती थी वाईएसआर कांग्रेस 

पिछले चुनावों में वाईएसआर कांग्रेस के 151 विधायक चुनकर आए थे और जगन मोहन रेड्डी आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे. इस बार चंद्रबाबू नायडू की अगुवाई में तेलुगू देशम, भाजपा और पवन कल्याण की जन सेना पार्टी का गठबंधन हुआ है. वाईएस शर्मिला के नेतृत्व में फिर से उभरती कांग्रेस का इस बार लेफ्ट पार्टियों के साथ ने चुनाव को त्रिशंकु बना दिया है. 

आंध्र प्रदेश में लोकसभा की 25 सीटें हैं. पीएम मोदी की अगुवाई में भाजपा ने दक्षिण में अपनी पैठ बनाने के लिए इस राज्‍य पर काफी ध्‍यान दिया है. 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button