EXIT POLL: हरियाणा में BJP को इस बार 10 में से 10 नहीं, 3 सीटों का नुकसान
Haryana Exit Poll : हरियाणा में 10 लोकसभा की सीटें हैं. यहां भाजपा, कांग्रेस, इंडियन नेशनल लोकदल और इसी से टूटकर बनी जननायक जनता पार्टी के बीच मुकाबला है. 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने हरियाणा की सभी सीटों पर जीत दर्ज की थी. हरियाणा पर सभी Exit poll में भाजपा को 3-4 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. इंडिया गठबंधन यहां से अधिकतम 4 सीटें जीत सकती है.
मनोहर लाल की सीट का हाल
साढ़े नौ साल तक हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे मनोहर लाल खट्टर को भाजपा ने करनाल से चुनाव में उतारा है. कांग्रेस ने युवा छात्र नेता दिव्यांशु बुद्धिराजा को टिकट दिया है. इन्हें छात्रों का बहुत समर्थन मिला है. लोकसभा चुनाव 2019 में इस सीट पर कुल 1904193 मतदाता थे. उस चुनाव में BJP प्रत्याशी संजय भाटिया को जीत हासिल हुई थी, और उन्हें 911594 वोट हासिल हुए थे. कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप शर्मा दूसरे स्थान पर रहे थे और उन्हें 255452 वोट मिले थे. करनाल लोकसभा क्षेत्र में कुल 9 विधानसभा सीटें निलोखेरी, इंद्री, करनाल, घरौंदा, असंध, पानीपत ग्रामीण, पानीपत सिटी, इसराना और समालखा हैं. इस सीट पर मुकाबला कांटे का हो सकता है.