देश

Exit Poll Mumbai: मुंबई की 6 सीटों का क्या है एग्जिट पोल, यहां पढ़िए पोल ऑफ पोल्स


नई दिल्ली:

Exit Poll 2024: मायानगरी मुंबई की 6 सीटों पर इस चुनाव में रोचक मुकाबला देखने को मिल रहा है. सभी 6 सीटों पर 20 मई को वोट डाले गए थे. मुंबई में लोकसभा की 6 सीटें हैं जिनमें मुंबई दक्षिण, मुंबई दक्षिण-मध्य, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-मध्य, मुंबई उत्तर-पूर्व और मुंबई उत्तर-पश्चिम शामिल है. मतदान के बाद अब सब की नजर चुनाव परिणाम पर है. कई एजेंसियों की तरफ से एग्जिट पर जारी किए जा रहे हैं. 

3 सीटों पर सेना बनाम सेना में लड़ाई देखने को मिल रही है.  मुंबई दक्षिण, मुंबई दक्षिण-मध्य और मुंबई उत्तर-पश्चिम में शिवसेना और शिवसेना (यूबीटी) के बीच मुकाबला है, जबकि मुंबई उत्तर-पूर्व में भाजपा और शिवसेना (यूबीटी) आमने-सामने है. मुंबई दक्षिण में, उद्धव ठाकरे की पार्टी के मौजूदा सांसद अरविंद सावंत का मुकाबला शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना की यामिनी जाधव के बीच मुकाबला देखने को मिल रहा है. 

मुंबई दक्षिण-मध्य में शिवसेना (यूबीटी) के नेता अनिल देसाई का मुकाबला शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के राहुल शेवाले से है. देसाई हाल तक राज्यसभा सदस्य थे, वहीं शेवाले मौजूदा लोकसभा सांसद हैं. मुंबई में इंडिया और एनडीए के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. आइए जानते हैं. किस सर्वे ने किसे कितने सीट दिए हैं. 
 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button