देश

महाराष्ट्र का EXIT POLL: 48 सीटों पर INDIA और NDA कड़ी टक्कर, NDA को नुकसान का अनुमान


नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok sabha election 2024) के लिए सभी 7 चरणों के मतदान संपन्न हो गए हैं.  महाराष्ट्र में देश में उत्तर प्रदेश के बाद सबसे अधिक लोकसभा की 48 सीटें हैं. सभी 48 सीटों पर 5 चरणों में चुनाव कराए गए थे. सभी चरणों के मतदान के बाद अब आज कई एजेंसियों की तरफ से एग्जिट पोल जारी किए जा रहे हैं. The Hindkeshariकी तरफ से आपको देश के सभी चैनलों की तरफ से जारी हो रहे एग्जिट पोल की एक जगह जानकारी दी जाएगी. साथ ही हम पोल ऑफ पोल्स के तहत भी आपको देश भर में हुए सर्वे के आधार पर जानकारी देंगे. महाराष्ट्र में 48 सीटों पर हुए चुनाव में इंडिया गठबंधन और एनडीए के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है. 

महाराष्ट्र में कब-कब हुए थे मतदान
पहले चरण में  यहां वोटिंग 19 अप्रैल को मतदान हुई थी. इसमें राज्य की रामटेक, नागपुर, बांद्रा-गोंडिया, गढ़चिरौली-चिमूर और चंद्रपुर आदि लोकसभा सीटें शामिल थी. इसी प्रकार दूसरे चरण की वोटिंग राज्य की 8 लोकसभा सीटों बुल्ढाना, अकोला, अमरावती, वर्धा, यावतमाल-वसीम, हिंगोली, नांदेड़ और परभानी आदि सीटों पर 26 अप्रैल को हुई थी. तीसरे चरण के चुनाव 7 मई को हुए थे. इसमें राज्य की 11 सीटों रायगढ़ बारामती, ओसमानाबाद, लातूर, शोलापुर, मधा, सांगली, सतारा, रत्नागिरि, कोल्हापुर और हत्कांगले की सीट पर वोट डाले गए थे. 

चौथे चरण में यहां 11 लोकसभा सीटों पर चुनाव संपन्न हुआ था. इसमें नंदुबार, जलगांव, रावर, जलना, औरंगाबाद, अहमदनगर, सिरडी, बीड़, मावल, पुणे और शिरुर आदि सीटें शामिल थी. यहां वोटिंग 13 मई को होगी. इसी प्रकार राज्य की बाकी बची 13 सीटों पर 20 मई को वोटिंग कराई गयी थी. इनमें धुले, डिंडौरी, नासिक, पालघर, कल्याण, थाने, मुंबई नॉर्थ, मुंबई नॉर्थ वेस्ट, मुंबई नॉर्थ इस्ट, मुंबई नॉर्थ सेंट्रल, मुंबई साउथ सेंट्रल और मुंबई साउथ आदि सीटें शामिल थी. 

यह भी पढ़ें :-  उत्तराखंड सुरंग हादसे की समीक्षा की जाएगी : The Hindkeshariसे बोले CM पुष्कर सिंह धामी

रिपब्लिक भारत टाइम्स नाउ-ईटीजी
एनडीए 29 26
इंडिया गठबंधन 19 22
अन्य


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button