देश

Exit Poll Results: महाराष्ट्र, झारखंड और यूपी चुनाव में क्या 'एक हैं तो सेफ हैं' ने कर दिया खेला


नई दिल्ली:

महाराष्ट्र (Maharashtra) और झारखंड (Jharkhand) विधानसभा के चुनावों और उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनावों के नतीजों के पूर्वानुमान (Exit Poll) सामने आने लगे हैं. इन पूर्वानुमानों में महाराष्ट्र और झारखंड में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए और विपक्ष के गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला दिखाई दे रहा है. हालांकि महाराष्ट्र के लिए अधिकांश सर्वक्षणों में बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुती (महाराष्ट्र में एनडीए) को महाविकास अघाड़ी पर बढ़त दिखाई गई है. The Hindkeshariने इन पूर्वानुमानों का औसत  (Poll of Exit Poll) निकाला है. इसके मुताबिक महाराष्ट्र में एनडीए को बढ़त मिलती दिख रही है. झारखंड में एनडीए और इंडिया गठबंधन की कांटे की टक्कर है. यानी त्रिशंकु विधानसभा बन सकती है. उत्तर प्रदेश में 9 सीटों के लिए हुए उपचुनाव में भी बीजेपी को बढ़त मिलने का अनुमान जताया जा रहा है. 

विधानसभा चुनावों और उपचुनावों में बीजेपी ने वोटों के ध्रुवीकरण की कोशिश की थी. बीजेपी ने ‘बंटोगे तो कटोगे’ और और ‘एक हैं तो सेफ हैं’ जैसे नारे दिए. इसके अलावा वह महिला वोटरों पर सबसे ज्यादा ध्यान केंद्रित करे रही. मध्य प्रदेश की ‘लाडली बहना योजना’ की तरह झारखंड और महाराष्ट्र में भी उसने चुनाव पूर्व वादे किए. हालांकि विपक्षी दलो ने भी बीजेपी की तर्ज पर महिला कल्याण की योजनाएं घोषित कर दीं. झारखंड में बीजेपी ने बांग्लादेशियों की घुसपैठ को भी बड़ा चुनावी मुद्दा बनाया था. यह नारे, यह वादे कितने असरकारक होंगे यह तो चुनाव परिणामों से ही पता चलेगा, फिलहाल मतदान पश्चात आए सर्वेक्षणों में इसकी छाया देखी जा सकती है. 

यह भी पढ़ें :-  AAP के साथ गठबंधन करना चाहती थी कांग्रेस लेकिन केजरीवाल ने...: कांग्रेस नेता अजय माकन

महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें हैं और झारखंड कमें 81 सीटें हैं. महाराष्ट्र में आज एक ही चरण में सभी सीटों पर वोटिंग हुई. झारखंड में आज दूसरे चरण के मतदान के साथ चुनाव की प्रक्रिया पूरी हुई. मतगणना 23 नवंबर को होगी और इसके साथ नतीजे घोषित किए जाएंगे.       

महाराष्ट्र में बहुमत का आंकड़ा 145

महाराष्ट्र में बहुमत के लिए किसी भी गठबंधन को विधानसभा की कम से कम 145 सीटें जीतना जरूरी है. अब तक आए एग्जिट पोलों में से कुछ में एनडीए (NDA) को बढ़त दिखाई गई है तो कुछ में दोनों गठबंधनों में कांटे की टक्कर का अनुमान जताया गया है. इन पूर्वानुमानों का औसत देखें तो एनडीए को 153, महाविकास अघाड़ी (MVA) को 126 और अन्य को 9 सीटें मिल सकती हैं.

एजेंसी लोकशाही मराठी-रुद्रा के एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 128 से 142 सीटें, एमवीए को 25 से 140 और अन्य को 18 से 23 सीटें मिल सकती हैं. मैटरिज के सर्वे के अनुसार एनडीए को 150 से 170, एमवीए को 110 से 130 और अन्य को 8 से 10 सीटें मिलने का अनुमान है. चाणक्य स्ट्रेटजीस के मुताबिक एनडीए को 152 से 160, एमवीए को 130 से 138 और अन्य को 6 से 8 सीटें मिलने का अनुनान है. पी मार्क के सर्वेक्षण में कहा गया है कि एनडीए को 137 से 157 सीटें, एमवीए को 124 सीटें और अन्य को 7 सीटें मिलने के आसार हैं.

चाणक्य स्ट्रैटजीज के एग्जिट पोल में फिर एक बार महाराष्ट्र में ‘महायुति’ की सरकार

यह भी पढ़ें :-  हरियाणा की राह पर चलेगा महाराष्ट्र? चुनाव से पहले शिंदे-फडणवीस-अजित सरकार ने चला मास्टरस्ट्रोक

दैनिक भास्कर का अनुमान है कि एनडीए 125 से 140, एमवीए 135 से 150 और अन्य उम्मीदवार 20 से 25 सीटें जीत सकते हैं. पीपुल्स पल्स ने एनडीए को 175 से 195 सीटें, एमवीए को 85 से 112 सीटें और अन्य को 7 से 12 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. टाइम्स नॉउ-जेवीसी का अनुमान है कि एनडीए को 150 से 167, एमवीए को 107 से 125 और अन्य को 13 से 14 सीटें मिल सकती हैं.      

झारखंड में सरकार बनाने के लिए 41 सीटों की जरूरत

झारखंड में विधानसभा की कुल 81 सीटें हैं और बहुमत का आंकड़ा 41 है. झारखंड के सामने आए सर्वेक्षणों के औसत को देखें तो 39 सीटों पर एनडीए और 38 सीटों पर इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) जीत रहा है. चार सीटें अन्य के खाते में जा रही हैं. 

एक्सिस माई इंडिया का अनुमान है कि एनडीए को 25 सीटें और इंडिया गठबंधन को 53 सीटें मिल रही हैं. अन्य को 3 सीटें मिल रही हैं. मैटरिज के सर्वे में एनडीए को 42 से 47, इंडिया गठबंधन को 25 से 30 और अन्य को एक से 4 सीटें मिलने के आसार हैं. पीपुल्स पल्स के अनुसार एनडीए को 44 से 53, इंडिया गठबंधन को 25 से 37 और अन्य को 5 से 9 सीटें मिल सकती हैं.   

EXIT Poll में BJP क्यों दिख रही वोटरों की ‘लाड़ली’, जरा समझिए

दैनिक भास्कर का अनुनान है कि एनडीए को 37 से 40, इंडिया गठबंधन को 36 से 39 और अन्य को शून्य से 2 सीटें मिल सकती हैं. पी-मार्क के सर्वे के अनुसार एनडीए को 31 से 40, इंडिया गठबंधन को 37 से 47 और अन्य को एक से 6 सीटें मिलने की संभावना है. टाइम्स नाउ-जेवीसी के अनुमान के अनुसार एनडीए 40 से 44, इंडिया गठबंधन 30 से 40 और अन्य उम्मीदवार 4 सीटें जीतने में सफल हो सकते हैं.    

यह भी पढ़ें :-  कांग्रेस की दिलचस्पी अराजकता और विवादों में : सिंधिया ने हिंडनबर्ग विवाद पर कहा

उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों के उपचुनावों के पूर्वानुमान भी सामने आ गए हैं. यहां मैटरिज से सर्वेक्षण के मुताबिक एनडीए 7 सीटें और समाजवादी पार्टी 2 सीटें जीतने में सफल हो सकती है.

यह भी पढ़ें –

The Hindkeshariपोल ऑफ पोल्स: महाराष्ट्र में फिर BJP+ की सरकार, झारखंड में कांटे की टक्कर, देखिए सभी EXIT POLLS के नतीजे

Jharkhand Exit Poll: सोरेन की हो सकती विदाई, NDA को मिलता दिख रहा बहुमत


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button