दुनिया

Explainer : क्या जीतकर भी हार रहा इजरायल? UN सुरक्षा परिषद में आज रफाह पर आपातकालीन बैठक

हमास का चीफ ऑफ स्टाफ मारा गया
आएएनएस के अनुसार, इजराइल रक्षा बलों (IDF) ने सोमवार को कहा कि एक इजराइली विमान ने पिछले हफ्ते दक्षिणी गाजा शहर रफाह में वेस्ट बैंक में हमास चीफ ऑफ स्टाफ यासीन राबिया की हत्या कर दी.आईडीएफ के एक बयान में कहा गया है कि सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर उत्तर-पश्चिम रफाह में सुल्तान के ताल क्षेत्र में हमला किया गया था. इसमें कहा गया है कि राबिया ने कई जानलेवा हमलों को अंजाम दिया था. इनमें 2001 और 2002 के हमले भी शामिल थे, जिनमें इजरायली सैनिक मारे गए थे. बयान के मुताबिक, हमास के वेस्ट बैंक मुख्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी खालिद नागर भी इजरायली हवाई हमले में मारे गए. उसने कथित तौर पर वेस्ट बैंक में हमलों का निर्देशन किया और गाजा पट्टी में हमास की गतिविधियों के लिए धन हस्तांतरित किया. इसमें कहा गया है, “आईडीएफ उन रिपोर्टों से अवगत है, जो संकेत देती हैं कि हमले और आग के परिणामस्वरूप क्षेत्र में कई नागरिकों को नुकसान पहुंचा है. घटना की समीक्षा की जा रही है.”

Latest and Breaking News on NDTV

ICC से इजरायल चिंतित
रायटर्स के अनुसार, इजरायस अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) को लेकर चिंतित है. उसे डर है कि कहीं हमास के खिलाफ युद्ध के संचालन से संबंधित आरोपों पर इजरायल के सरकारी अधिकारियों के लिए ICC गिरफ्तारी वारंट जारी न कर दे. ICC हमास के 7 अक्टूबर के सीमा पार हमले और हमास शासित गाजा पर इजरायल के विनाशकारी  हमले की जांच कर रही है. यह जांच अब अपने सातवें महीने में है. इजरायली मीडिया रिपोर्टों के जवाब में कि आईसीसी जल्द ही वरिष्ठ इजरायली सरकार और सैन्य अधिकारियों के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी कर सकता है, विदेश मंत्री इजराइल काट्ज ने रविवार को इजरायली दूतावासों को “गंभीर यहूदी विरोधी भावना की लहर” के जोखिम के कारण अपनी सुरक्षा बढ़ाने की चेतावनी दी. काट्ज ने कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि ICC वरिष्ठ इजरायली राजनीतिक और सुरक्षा अधिकारियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने से परहेज करेगी. हम अपना सिर नहीं झुकाएंगे या विचलित नहीं होंगे और लड़ते रहेंगे.” प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को कहा कि आईसीसी के किसी भी फैसले से इजरायल के कार्यों पर कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन यह एक खतरनाक मिसाल कायम करेगा.

यह भी पढ़ें :-  क्या फिर भड़कने लगी है बांग्लादेश में विद्रोह की आग, हसीना के बाद अब यूनुस सरकार का होगा तख्तापलट? आखिर ये माजरा क्या है



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button