दुनिया

Explainer : इजरायल-हमास जंग में दोनों ओर से पहले जैसे ताबड़तोड़ हमले नहीं, जानिए क्या है नरमी की वजह 

दुनिया के कई देश इजरायल पर दवाब डाल रहे हैं कि वह गाजा पट्टी पर बेतहाशा हमले ना करे. अब तक इस जंग में 4500 से ज्‍यादा लोगों की मौत हो गई है. इसमें ज्‍यादातर बच्‍चे और महिलाएं हैं.

हमास के कब्‍जे में है कई बंधक 

इजरायल के हमलों में कमी आने की पहली वजह हमास के पास बंधकों का होना है. हमास के पास जब तक बंधक है, तब तक इजरायल आक्रामक कार्रवाई नहीं कर सकता है. 

बारूदी सुरंगों से जूझना होगी बड़ी चुनौती 

अभी तक इजरायल ने गाजा पट्टी में जमीनी कार्रवाई भी शुरू नहीं की है, जबकि उसकी टैंक, तोप और आधुनिक हथियारों से लैस पैदल सेना तैयार है. इजरायल के सैनिक जैसे ही गाजा पट्टी में घुसेंगे तो उनका भी नुकसान होने की आशंका है. माना जा रहा है कि हमास के लड़ाके इजरायली सेना पर घात लगाकर हमला करेंगे. साथ ही इजरायल के लिए गाजा पट्टी में विस्फोटक बारूदी सुरंगों से जूझना भी बड़ी चुनौती होगी. 

दो-तीन फ्रंट पर एक साथ लड़ना आसान नहीं 

उधर, हिजबुल्लाह ने भी लेबनान बोर्डर पर इजरायल के मुसीबत शुरू कर दी है. हिजबुल्लाह से पार पाना इजरायल के लिये आसान नहीं होगा. खासतौर पर एक साथ दो-तीन फ्रंट पर लड़ने में इजरायल को काफी मुश्किल हो सकती है. 

अमेरिका को सता रहा जंग का दायरा बढ़ने का डर!

अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने  इजरायल आने के बाद एक बयान दिया था, जिसमें उन्‍होंने कहा था कि इजरायल सोच समझकर हमास के खिलाफ ऑपरेशन करे. अमेरिकी राष्‍ट्रपति का यह बयान बेहद मायने रखता है.  उधर, हमास ने दो अमेरिकी बंधकों को रिहा कर दिया है. इसे लेकर अमेरिका ने कतर के सहयोग के लिये उसकी तारीफ भी की है. अमेरिका को यह भी डर सता रहा होगा कि कहीं इस जंग की आग मध्य पूर्व के दूसरे देशों तक ना फैल जाए. इसे लेकर ईरान भी लगातार इजरायल और अमेरिका को धमकी दे रहा है. 

यह भी पढ़ें :-  बांग्लादेश बैंक के गवर्नर, प्रोफेसर, एक्टिविस्ट और छात्र नेता... यूनुस की अंतरिम सरकार के लिए कौन-कौन हुआ शॉर्टलिस्ट?

गुजरते वक्‍त के साथ नरमी के संकेत 

ऐसा लग रहा कि ट्रैक टू डिप्लोमेसी भी हो रही है. बातचीत के जरिये मसला सुलझाने की कोशिश की जा रही है. वैसे भी लड़ाई जैसे जैसे लंबी खिंचती जा रही है, ऐसा लग रहा है कि दोनों पक्षों के रुख में नरमी के संकेत भी दिख रहे हैं. 

ये भी पढ़ें :

* “जेनिन मस्जिद में छिपे हमास आतंकी रच रहे थे हमले की साजिश, एयर स्ट्राइक में किया ढेर”: इजरायल का दावा

* “हम दो और बंधकों को रिहा करने को तैयार, इजरायल ने वापस लेने से किया इनकार”: हमास का दावा

* “उसे जिंदा रखें और खाना-पानी देते रहें” इजरायली बंधक के बॉयफ्रेंड ने लगाई रिहाई की गुहार

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button