Explainer: 'भट्टी' क्यों बन रहे दिल्ली समेत ये 6 बड़े शहर? 10 साल के आंकड़ों से समझिए गर्मी का कैसे बदला मिजाज
गर्मी में ठंडक के लिए लोग घरों और दुकानों के आसपास बर्फ का इस्तेमाल कर रहे हैं.
हीटवेव में भी साल दर साल आया फर्क
भारत में हीटवेव ने शहर का ताप प्रभाव खराब कर दिया है. सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट के प्रोग्राम एग्जिक्यूटिव शरणजीत कौर ने बताया कि शहरों में भीषण गर्मी की वजह उच्च तापमान और आर्द्रता है. उन्होंने कहा, “आमतौर पर हीटवेव मार्च और जुलाई के बीच होती हैं, लेकिन आजकल हम गर्मी की तुलना में अधिक आर्द्रता देख रहे हैं. इसके परिणामस्वरूप गर्मी बढ़ रही है. रात का तापमान भी ठंडा नहीं हो रहा. क्योंकि कंक्रीट के स्ट्रक्चर दिन के दौरान गर्मी को अब्सॉर्ब (अवशोषित) कर लेती हैं और फंसकर रह जाती है. लिहाजा रात में भी गर्म हवाओं का एहसास होता है.
प्री-मॉनसून और मॉनसून के बीच भी बदला ट्रेंड
CSE की स्टडी के मुताबिक, 2001-10 के दौरान दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में प्री-मॉनसून और मॉनसून के बीच तापमान बढ़ता था. लेकिन हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई में प्री-मॉनसून और मॉनसून के बीच तापमान में गिरावट आती थी. अब ये ट्रेंड बदल गया है. पिछले 10 साल में दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में मॉनसून पहले की तुलना में ज्यादा गर्म हो गया है. चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद में ऐसा नहीं है. कुल मिलाकर 2001-10 की तुलना में मॉनसून औसतन 1 डिग्री सेल्सियस गर्म हो गया है.
दिल्ली में इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा मंगलवार, राजस्थान-यूपी और गुजरात में भी हीटवेव का अलर्ट
सरफेस टेंपरेचर का भी असर
रिपोर्ट के मुताबिक, भीषण गर्मी के पीछे सरफेस टेंपरेचर का भी असर है. इससे सूरज ढलने के बाद भी शहर का तापमान कम नहीं होता है, बल्कि इमारतों के बीच फंसा उत्सर्जन वातावरण में घुलकर तापमान को और अधिक गर्म करता है. लिहाजा दिन में भट्टी की तरह जलने के बाद रात में भी ये शहर तपते हैं.
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि सरफेस टेंपरेचर हीट स्ट्रेस को बढ़ाने के लिए जिम्मेदार है. रिपोर्ट में कहा गया है कि औसतन 3.3 डिग्री सेल्सियस हीट स्ट्रेस बढ़ रहा है. दिल्ली में ऐसा ही हो रहा है. इसी वजह से दिल्ली में रात में भी ठंडक का एहसास नहीं हो रहा. दिन और रात के बीच लैंड सरफेस टेंपरेचर 9% कम हो रहा है.
शहरीकरण से 60% तक गर्म हुए शहर
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अकेले शहरीकरण ने भारतीय शहरों में गर्मी को 60% तक बढ़ा दिया है. उनके मुताबिक, पूर्वी भारत के टियर-2 शहर इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. इसका मतलब है कि शहरों में बढ़ता कंक्रीट और जमीन के इस्तेमाल में आता बदलाव अतिरिक्त गर्मी पैदा कर रहा है.
शहरों में ज्यादा पाई जाने वाली सड़कों और बिल्डिंगों में डमर, कंक्रीट का इस्तेमाल होता है. ये ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में ज्यादा गर्मी सोखते हैं. इसके कारण शहरों में बड़े पैमाने में इस्तेमाल किए जाने वाले कंक्रीट में ज्यादा गर्मी सहन करने की क्षमता होती है. इस वजह से दिल्ली समेत ये बड़े शहर हीट स्ट्रेस की चपेट में आ रहे हैं.
Power Cut in Delhi NCR: क्या दिल्ली-NCR में छा जाएगा अंधेरा? हीटवेव के चलते कितनी बढ़ी पावर डिमांड
मशीनों से भी बढ़ रही गर्मी
मानव जनित गर्मी और वायु प्रदूषण शहरों में गर्मी ज्यादा होने का भी एक कारण है. मानव जनित गर्मी गाड़ियों और इमारतों (पंखा, कंप्यूटर, फ्रिज और एयर कंडीशन) द्वारा पैदा होती है. इसे भी कम करने की जरूरत है.
हीटवेव मैनेजमेंट प्लान की जरूरत
CSE ने आगाह किया है कि हीटवेव के संकट से निपटने के लिए देश के हर प्रभावित राज्य और शहर में एक हीटवेव मैनेजमेंट एक्शन प्लान तत्काल लागू करने की जरूरत है. इससे आम लोगों को हीटवेव के संकट से बचाया जा सके. इसके तहत कंस्ट्रक्शन सेक्टर या आउटडोर में काम करने वाले मजदूरों और वर्करों के काम के घंटे में बदलाव करना बेहद जरूरी बताया गया है. इसके साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर पीने के पानी की सुविधा बढ़ाने के लिए भी पहल करने पर जोर दिया गया है.
बाढ़ और अब 52 डिग्री की प्रचंड गर्मी, पाकिस्तान के मोहनजोदड़ो में यह हो क्या रहा है?