देश
विदेश मंत्री जयशंकर ने डोमिनिकन गणराज्य के राजदूत के निधन पर शोक जताया

नई दिल्ली:
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने डोमिनिकन गणराज्य के राजदूत हंस डैनेनबर्ग के निधन पर रविवार को शोक व्यक्त किया.
जयशंकर ने डैनेनबर्ग को ‘भारत का असाधारण मित्र’ बताया. डैनेनबर्ग भारत में कैरेबियाई राष्ट्र के पूर्व राजदूत थे. जयशंकर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘डोमिनिकन गणराज्य के राजदूत हंस डैनेनबर्ग के निधन की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ. वह भारत और व्यक्तिगत रूप से हममें से कई लोगों के असाधारण मित्र थे.”