देश

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत में आई सामाजिक-आर्थिक क्रांति का श्रेय पीएम मोदी को दिया

(फाइल फोटो)

लंदन:

विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने सोमवार को पिछले दशक में भारत में आई सामाजिक-आर्थिक क्रांति का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व को दिया. ब्रिटेन की पांच दिन की आधिकारिक यात्रा पर आए विदेश मंत्री ने दुनिया में हुए बदलावों को स्वीकार किया. इसके साथ ही उन्होंने विकसित हो रहे भारत-ब्रिटेन संबंधों (India-UK Relationship) और देश की दिशा तय करने में पीएम मोदी द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका पर भी जोर दिया गया. 

यह भी पढ़ें

“PM की पहल के साझा प्रभाव के कारण भारत में सामाजिक आर्थिक क्रांति”

पिछले दशक में पीएम मोदी (PM Modi) की पहल के महत्वपूर्ण प्रभाव को रेखांकित करते हुए विदेश मंत्री जयशंकर ने इस बात पर जोर दिया कि इन प्रयासों के साझा प्रभाव के कारण भारत में एक सामाजिक आर्थिक क्रांति आई.

विदेश मंत्री जयशंकर ने सोमवार शाम को लंदन में भारतीय उच्चायोग द्वारा आयोजित विशेष दिवाली समारोह में संबोधित करते हुए कहा, “मैंने यह कहकर शुरुआत की कि दुनिया बदल गई है, हमारे रिश्ते बदल गए हैं, यूके बदल गया है और भारत बदल गया है. इसलिए आप मुझसे पूछ सकते हैं कि भारत में क्या बदल गया है. आप जवाब जानते है. जवाब है मोदी.”  

केंद्र सरकार की कई योजनाओं का किया जिक्र

उन्होंने बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ, जनधन योजना, आवास योजना, डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया और स्किल इंडिया अभियान सहित भारत सरकार की कई परिवर्तनकारी नीतियों के बारे में विस्तार से बात की.

विदेश मंत्री ने पिछले 10 वर्षों में देखे गए व्यापक परिवर्तन को लेकर कही ये बात

वहीं, मोदी सरकार अगले वर्ष अपना दूसरा कार्यकाल पूरा करने के करीब है. इसके मद्देनजर विदेश मंत्री जयशंकर ने पिछले दस वर्षों में देखे गए व्यापक परिवर्तनों पर भी विचार किया.

यह भी पढ़ें :-  युद्ध और संकट के बावजूद महंगाई नियंत्रण में : लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी

उन्होंने कहा कि देश में पिछले दस वर्षों में लगभग उतने ही नए विश्वविद्यालय और कॉलेज बनाए गए हैं जितने पिछले 65 वर्षों में बने थे.

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button