फेसबुक और इंस्टाग्राम का सर्वर डाउन, मेटा की कई सर्विसेज हुईं बंद
यूजर्स फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ऐप्स लोड करने, मैसेज भेजने और अपनी फीड को रीफ्रेश नहीं कर पा रहे हैं. डाउनडिटेक्टर वेबसाइट के अनुसार, फेसबुक पर 30,000 से अधिक शिकायतें मिली हैं, जबकि इंस्टाग्राम पर 20,000 से अधिक लोगों ने रिपोर्ट की है. कई यूजर्स के फेसबुक अकाउंट अपने आप ही लॉग आउट हो गए हैं और समस्या के कारण वे इसे लॉग इन भी नहीं कर पाए.
डाउनडिटेक्टर अपने प्लेटफार्म पर यूजर्स द्वारा सबमिट की गई समस्याओ सहित कई स्रोतों से रिपोर्ट करके समस्या को ट्रैक करता है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram डाउन हो गया. इससे जुड़े कई ट्वीट्स यूजर ने एक्स अकाउंट पर किए हैं. इसमें कहा गया है कि मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम पर फीड लोड नहीं हो रही है. यूजर्स के साथ ऐसा क्यों हो रहा है इस बारे में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है.
मेटा की ओर से नहीं आई कोई प्रतिक्रिया
मेटा ने वैश्विक स्तर पर आ रही इस समस्या को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है और यह स्पष्ट नहीं है कि सर्वर को कार्य फिर से शुरू करने में कितना समय लगेगा.
हालांकि अभी तक WhatsApp में किसी तरह की समस्या की बात सामने नहीं आई है. WhatsApp का स्वामित्व भी मेटा के पास है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फेसबुक और मार्क जुकरबर्ग ट्रेंड कर रहे हैं. साथ ही यूजर्स इस वैश्विक सर्वर मुद्दे पर मीम्स साझा कर रहे हैं.
एक्स और एलन मस्क ने भी किया पोस्ट
यूजर्स ने जैसे ही इस समस्या के बारे में बात करने के लिए और अधिक जानने के लिए एक्स पर पहुंचे, सोशल मीडिया दिग्गज ने व्यंग्यात्मक टिप्पणी करते हुए कहा, “हम जानते हैं कि आप सभी अभी यहां क्यों हैं.”
we know why you’re all here rn
— X (@X) March 5, 2024
एक्स के मालिक एलन मस्क भी तंज कसने में पीछे नहीं रहे. उन्होंने कहा, “अगर आप यह पोस्ट पढ़ रहे हैं तो इसका कारण यह है कि हमारे सर्वर काम कर रहे हैं.”
If you’re reading this post, it’s because our servers are working
— Elon Musk (@elonmusk) March 5, 2024
पिछले साल, जुलाई में WhatsApp सहित मेटा प्लेटफॉर्म में भी समस्या आई थी. बाद में दिन में सेवाएं बहाल कर दी गईं. इसी तरह की समस्या जून में भी सामने आई थी.