देश

Fact Check: क्या मॉडलिंग करना चाहती थीं कथावाचक जया किशोरी? जानिए वायरल फोटो की सच्‍चाई


नई दिल्‍ली:

कथावाचक जया किशोरी (Jaya Kishori) की एक तस्‍वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. दावा किया जा रहा है कि यह उनके मॉडलिंग के दौर की तस्‍वीर है और वह फिल्‍मी दुनिया में अपना करियर बनाना चाहती थीं. अभिनेता कमाल आर खान (KRK) ने जया किशोरी की यह तस्‍वीर अपने एक्‍स अकाउंट से शेयर की है. इस तस्‍वीर के साथ उन्‍होंने दावा किया कि जया किशोरी की यह तस्‍वीर उस वक्‍त की है, जब वह फिल्‍मी दुनिया में अपना नाम रोशन करना चाहती थीं. विश्‍वास न्‍यूज ने इस पूरे मामले की पड़ताल की और इसकी असलियत का पता लगाया है. 

क्या है वायरल पोस्ट?

एक्स यूजर @kamaalrkhan ने 9 दिसंबर को तस्वीर को पोस्ट (आर्काइव लिंक) करते हुए लिखा है,

“ये उस वक़्त का photo है जब madam फ़िल्मी दुनिया में अपना नाम रोशन करना चाहती थी! फिर madam को समझ आया कि बाबा बनना सबसे आसान काम है!”

फेसबुक यूजर Vishawjeet Thakur ने भी इस तस्वीर को असली समझकर शेयर (आर्काइव लिंक) किया है.

पड़ताल

वायरल तस्वीर की जांच के लिए विश्‍वास न्‍यूज ने सबसे पहले एक्स यूजर @kamaalrkhan की पोस्ट को स्कैन किया. इसके कमेंट सेक्शन में कई यूजर्स ने इस तस्वीर को एआई इमेज बताया.

Latest and Breaking News on NDTV

गूगल इमेज रिवर्स सर्च की मदद से इमेज को सर्च किया गया, लेकिन ऐसी कोई भी तस्वीर नहीं मिली. वायरल तस्वीर से मेल खाने वाली जया किशोरी की कोई तस्वीर नहीं मिली. इसके बाद वायरल तस्वीर को ध्यान से देखा गया. इसमें उंगलियों की बनावट अजीब है.

यह भी पढ़ें :-  दिल्ली: उपराज्यपाल ने धोखाधड़ी मामले में 10 पुलिस कर्मियों के खिलाफ अभियोग चलाने की अनुमति दी

Latest and Breaking News on NDTV

इसके बाद फोटो को एआई इमेज डिटेक्शन टूल हाइव मॉडरेशन से चेक किया. इसमें तस्वीर के एआई निर्मित होने की संभावना करीब 83 फीसदी जताई गई. 

Latest and Breaking News on NDTV

क्या यह तस्वीर AI से बनाई गई है, इसकी पुख्ता जानकारी के लिए हमने sightengine की मदद ली. इसने फोटो को 99 फीसदी एआई संभावित बताया. इसमें बताया गया है कि फेस मैन्‍युपुलेशन की संभावना 51 फीसदी है. इसके स्‍टेबल डिफ्यूजन के जरिए बनाने की संभावना 91 फीसदी जताई गई है. 

Latest and Breaking News on NDTV

ट्रू मीडिया ने भी इसके एआई निर्मित होने की संभावना व्यक्त की. 

Latest and Breaking News on NDTV

इस बारे में एआई एक्सपर्ट अंश मेहरा का कहना है कि तस्वीर में उंगलियों की बनावट देखने से ही इसके एआई संभावित होने का पता चल रहा है.  इसके साथ ही हमने जब इसको जैमिनी एआई पर पोस्‍ट किया तो उसने फेक और रियल में फर्क नहीं बताया.  वहीं फेक इमेज डिटेक्‍टर ने बताया कि यह ने भी कहा कि यह कंप्‍यूटर जनरेटेड या मोडिफाइड इमेज लगती है. 

Latest and Breaking News on NDTV

निष्कर्ष: अभिनेता केआरके ने अपने एक्स हैंडल से कथावाचक जया किशोरी की एआई निर्मित तस्वीर को शेयर किया है. कुछ यूजर्स इसे असली समझकर शेयर कर रहे हैं. 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button