देश

Fact Check: ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं के साथ नीतीश कुमार की मुलाकात का यह वीडियो फर्जी है

फेसबुक यूजर शहबाज शरीफ ने भी वायरल वीडियो को समान दावे के साथ शेयर किया. वीडियो में लिखा था, “हमारे चाचा जी मान गये हैं. भक्तों की अब जलने वाली है। कुछ नया होने वाला है.” 6 जून को शेयर किए गए पोस्ट का लिंक, आर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें.

विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है, जिसे यहां, यहां और यहां क्लिक कर देखें.

पड़ताल :

वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए डेस्क ने सबसे पहले वीडियो के स्क्रीनशॉट को गूगल लेंस के जरिए रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें यह वीडियो न्यूज चैनल TV9 बिहार झारखंड के यूट्यूब चैनल पर मिला.

12 अप्रैल 2023 को यूट्यूब पर अपलोड किए गए इस वीडियो में बताया गया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तत्कालीन उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और तत्कालीन जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने राष्ट्रीय राजधानी में मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात की। पूरा वीडियो यहां क्लिक कर देखें।.

Image preview

प्राप्त जानकारी के आधार पर जब डेस्क ने संबंधित कीवर्ड्स की मदद से गूगल सर्च किया तो हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं.

12 अप्रैल 2023 को एबीपी न्यूज की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया कि लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए नीतीश कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात की थी. इस बैठक में बिहार के तत्कालीन उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह और बिहार सरकार के मंत्री संजय झा भी मौजूद थे. यह बैठक मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हुई थी. नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने इसे ऐतिहासिक कदम बताया था. पूरी रिपोर्ट यहां क्लिक कर पढ़ें.

यह भी पढ़ें :-  PM मोदी के स्वच्छ भारत मिशन का असर, शिशु मृत्यु दर में प्रति वर्ष 60-70 हजार की आई कमी

Image preview

दरअसल उस वक्त नीतीश कुमार बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन का हिस्सा नहीं थे। पिछले साल अप्रैल में नीतीश कुमार के नेतृत्व में विपक्षी गठबंधन बनाने की कोशिशें चल रही थीं. इस सिलसिले में नीतीश कुमार ने सोनिया गांधी, लालू यादव, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, सीताराम येचुरी, डी. राजा और अखिलेश यादव समेत विपक्षी दलों के कई प्रमुख नेताओं से मुलाकात भी की थी. हालांकि, बाद में नीतीश कुमार एनडीए में शामिल हो गए और वर्तमान में वह एनडीए गठबंधन का हिस्सा हैं. इससे जुड़ी रिपोर्ट यहां, यहां और यहां क्लिक कर पढ़ें.

The Hindkeshariकी रिपोर्ट के मुताबिक,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को एनडीए की महत्वपूर्ण बैठक हुई. पीएम आवास, 7 लोक कल्याण मार्ग पर हुई बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बिहार के मुख्यमंत्री एवं जेडीयू नेता नीतीश कुमार और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू सहित एनडीए में शामिल अन्य सहयोगी दलों के भी कई नेता मौजूद रहे. एनडीए की बैठक में मौजूद सभी दलों के नेताओं ने जीत के लिए प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देते हुए उनके नेतृत्व में आस्था भी व्यक्त की. एनडीए के सहयोगी दलों ने पीएम मोदी को समर्थन पत्र भी सौंपा। पूरी रिपोर्ट यहां क्लिक कर पढ़ें.

Image preview

हमारी अब तक की पड़ताल से यह साफ है कि वायरल वीडियो हाल का नहीं बल्कि एक साल पुराना है। लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद इस वीडियो को फर्जी दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.

दावा

लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन के नेताओं से मुलाकात की.

यह भी पढ़ें :-  भाजपा के अधिवेशन में ‘विकसित भारत-मोदी की गारंटी’ प्रस्ताव पारित, किसानों का भी जिक्र

तथ्य

पीटीआई फैक्ट चेक की पड़ताल में वायरल दावा फर्जी निकला.

निष्कर्ष

लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद नीतीश कुमार का एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि जेडीयू अध्यक्ष ने विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं से मुलाकात की. पीटीआई फैक्ट चेक ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा फर्जी है. वायरल वीडियो एक साल पुराना है। उस वक्त नीतीश कुमार एनडीए का हिस्सा नहीं थे.

(यह आर्टिकल मूल रूप से पीटीआई भाषा द्वारा प्रकाशित किया गया है और शक्ति कलेक्टिव के भाग के रूप में The Hindkeshariद्वारा पुनः प्रकाशित किया गया है.)

(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button