देश
फडणवीस बनेंगे CM, पवार फिर डिप्टी, शिंदे का वेट एंड वॉच; महाराष्ट्र में सरकार गठन की 10 बड़ी बातें

- मुंबई के आजाद मैदान में 5 दिसंबर की शाम 5 बजे नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होना है. शपथग्रहण समारोह में PM मोदी भी शामिल होंगे.
- देवेंद्र फडणवीस ने कहा ने कहा कि आज हमने राज्यपाल से भेंट की है और शिवसेना के अध्यक्ष और शिवसेना विधायक दल के नेता के तौर पर एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे नाम की सिफारिश करते हुए एक पत्र दिया है. राज्यपाल ने हमें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है. शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर(कल) शाम 5.30 बजे प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में होगा. हमने महाराष्ट्र की जनता से जो वादे किए हैं उनको पूरा करने के लिए यह सरकार काम करेगी.
-
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनजाने में डिप्टी CM के नाम का ऐलान भी हो गया. मीडिया ने सवाल पूछा कि क्या एकनाथ शिंदे और अजित पवार डिप्टी CM की शपथ लेंगे? इस पर अजित पवार ने कहा ने कहा कि कोई ले रहा है, या नहीं, ये अलग बात है. इन लोगों का शाम तक तय होगा पर मैं तो कल शपथ ले रहा हूं यह तय है.
- शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि हमारी सरकार, महायुति सरकार, हमारी टीम ने ढाई साल में जो काम किया है वह उल्लेखनीय है और इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा.
- एकनाथ शिंदे ने कहा, “आज हमने राजपाल को अपना समर्थन पत्र दे दिया है. गुरुवार को फडणवीस CM पद की शपथ लेंगे. हमने पत्र में इसका समर्थन किया है. इसी तरह ढाई साल पहले फडणवीस ने CM के लिए मेरा नाम प्रस्तावित किया था. हम 5 साल पूरी ताकत के साथ खड़े रहेंगे. महायुति सरकार जनता के लिए काम करेगी.”
- बीजेपी शीर्ष नेतृत्व ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विजय रूपाणी को पर्यवेक्षक के तौर पर भेजा था. उनकी मौजूदगी में ही देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना गया है.
- विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद देवेंद्र फडणवीस के आवास के बाहर जश्न का माहौल है. कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों के साथ खुशी मना रहे हैं.
- शपथग्रहण समारोह में सुरक्षा के लिए 4,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए 520 अधिकारियों को भी तैनात किया गया है. उन्होंने कहा कि राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) की एक प्लाटून, त्वरित कार्रवाई दल (क्यूआरटी), दंगा नियंत्रण दल, डेल्टा और बम निरोधक दस्ते को भी तैनात किया गया है.
- शपथग्रहण समारोह के दौरान आजाद मैदान में पार्किंग की कोई सुविधा नहीं है, इसलिए यातायात पुलिस ने लोगों से सार्वजनिक परिवहन, विशेषकर लोकल ट्रेन का उपयोग करने का अनुरोध किया है.
- महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी. 23 नवंबर को नतीजे आए थे. महायुति ने 230 सीटें जीतीं. अकेले BJP ने 132 सीटें पर जीत हासिल की.