देश

मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल का दिल की बीमारी से निधन, 2 हफ्ते पहले ही किया था आखिरी शो


मुंबई:

मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल का शुक्रवार को दिल की बीमारी के चलते निधन हो गया. वह 63 साल के थे. रोहित बल पिछले साल से ही दिल की बीमारी से जूझ रहे थे. इसके बाद उन्हें नवंबर, 2023 में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फिर उन्होंने लंबे समय तक फैशन इंडस्ट्रीज से दूरी बना रखी थी. इसी साल के मध्य में उन्होंने फैशन इंडस्ट्रीज में कमबैक किया था. अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में उन्होंने दिल्ली में लैक्मे इंडिया फैशन वीक से कमबैक किया था. ये उनकी जिंदगी का आखिरी शो था.

रोहित बल के एक दोस्त ने The Hindkeshariको बताया कि वो अपने आखिरी शो से पहले ICU में भर्ती हुए थे. डिस्चार्ज होने के बाद उन्होंने आखिरी फैशन शो किया. बुधवार को उनकी तबीयत फिर से बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शुक्रवार को कार्डिएक अरेस्ट से उनकी मौत हो गई.

श्रीनगर में हुआ जन्म
रोहित बल का जन्म जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में हुआ था. उन्होंने 1986 में अपने करियर की शुरुआत की. बहुत कम समय में वो भारत के फैशन इंडस्ट्री में बड़ा नाम बन गए थे. उन्हें 2006 में इंडियन फैशन अवॉर्ड में ‘डिजाइनर ऑफ द ईयर’ का अवॉर्ड मिला. बल को 2001 में किंगफिशर फैशन अचीवमेंट अवॉर्ड भी मिल चुका है. रोहित बल 2012 में लैक्मे ग्रैंड फिनाले डिजाइनर अवॉर्ड के लिए भी नामित हो चुके थे.

फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया ने किया याद
इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनके योगदान को याद किया. रोहित बल को गुड्डा के नाम से भी जाना जाता था. शनिवार को दिल्ली के लोधी क्रिमेशन सेंटर में रोहित बल का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें :-  LIVE Updates : लोकसभा और राज्यसभा में आज भी जारी रहेगी बजट पर चर्चा

फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (FDCI) ने रोहित बल को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “हम महान डिजाइनर रोहित बल के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं. वह फैशन डिज़ाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (FDCI) के संस्थापक सदस्य थे. आधुनिक संवेदनाओं के साथ पारंपरिक पैटर्न के लिए जाने जाने वाले बल के काम ने भारतीय फैशन को फिर से परिभाषित किया. उन्होंने कई पीढ़ियों को प्रेरित किया. दूरदर्शी सोच के साथ-साथ कलात्मकता और नवीनता की उनकी विरासत फैशन की दुनिया में जीवित रहेगी.”
 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button