देश

मुंबई होर्डिंग जैसे भयानक हादसों की मशहूर लेखक ने 8 साल पहले दे दी थीं चेतावनी

मुंबई में एक विशाल होर्डिंग गिरने से हुआ बड़ा हादसा

मुंबई के घाटकोपर में तूफान के दौरान उनकी कंपनी की ओर से लगाए गए होर्डिंग गिरने के बाद 14 लोगों की मौत हो गई और 70 से ज्यादा अन्य घायल हो गए. 8 साल पहले लेखक अमिताव घोष ने चेतावनी दी थी कि अगर इस तरह का कोई तूफान आया तो मुंबई जैसे महानगर के बिलबोर्ड जानलेवा हो जाएंगे. लेखक अमिताव घोष ने कई बार जलवायु परिवर्तन से जुड़े मुद्दों को भी उठाया है.

यह भी पढ़ें

उन्होंने एक्स पर अपनी पोस्ट किया कि द ग्रेट डिरेंजमेंट में मैंने लिखा था कि एक बड़े तूफान की स्थिति में ‘मुंबई में लगे हजारों बिलबोर्ड’ घातक प्रोजेक्टाइल में बदल जाएंगे. हालिया तूफ़ान उतना नुकसानदेह नहीं था जितना कोई बड़ा चक्रवात असल में घातक हो सकता है. मुंबई को वास्तव में होर्डिंग पर भारी कटौती करने की जरूरत है. इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक खबर का लिंक भी शेयर किया है.

इस भयानक हादसे को बतौर चेतावनी मानते हुए, घोष ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि सोमवार का तूफान एक बड़े चक्रवात के करीब भी नहीं था और उन्होंने ऐसे बिलबोर्डों को कम करने के लिए तत्काल कदम उठाने को कहा. मुंबई में सोमवार दोपहर धूल भरी आंधी और अचानक हुई बारिश के दौरान एक पेट्रोल पंप पर 120 x 120 फीट का बिलबोर्ड गिर गया, जिसकी चपेट में 100 से ज्यादा लोग आ गए.

यह भी पढ़ें :-  महाराष्ट्र: मरकडवाडी गांव में मतपत्रों के जरिए 'पुनर्मतदान' की कोशिश, 200 के खिलाफ मामला दर्ज

इस हादसे के बाद से अब तक चौदह शव बरामद किए जा चुके हैं. जानकारी के मुताबिक बिलबोर्ड अवैध था और बिना अनुमति के लगाया गया था. हालांकि बिलबोर्ड लगाने वाली कंपनी से जुड़े लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें : कौन है मुंबई होर्डिंग्स हादसे का आरोपी, जिस पर रेप केस भी है दर्ज; 2009 में लड़ चुका है चुनाव

ये भी पढ़ें : घाटकोपर होर्डिंग हादसा में ब्लेम गेम शुरू! BMC का दावा GRP ने दी थी होर्डिंग लगाने की इजाजत

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button