किसानों को सरकारी योजना का पता नहीं, उनके नाम पर हड़प लिए गए डेढ़ करोड़ रुपये
देहरादून:
उत्तराखंड में एक अजीबो-गरीब घोटाला समाने आया है जिसमें एक मृत किसान के नाम पर सरकारी योजना का पैसा हड़प लिया गया. इस मामले में फर्जी हस्ताक्षर करके प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की राशि हड़पी गई. बड़ी बात यह है कि यह घोटाला जिस गांव में हुआ वहां के किसानों ने इस योजना के लिए आवेदन भी नहीं किया था. सिल्ला गांव देहरादून से सिर्फ 30 किलोमीटर की दूरी पर है.
यह भी पढ़ें
देहरादून के रायपुर ब्लॉक के मसूरी विधानसभा क्षेत्र के सिल्ला गांव में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. सिल्ला गांव में 30 किसानों के नाम पर फर्जीवाड़ा किया गया.
किसान किशोरी लाल से The Hindkeshariने उनके नाम पर बने शपथ पत्र पर उनके हस्ताक्षर के बारे में जानकारी ली. उन्होंने साफ तौर पर इनकार करते हुए बताया कि यह उनके हस्ताक्षर नहीं हैं. किशोरी लाल का एक हस्ताक्षर भी कराया गया जो कि फार्म पर किए गए हस्ताक्षर से मिलान नहीं कर रहा था.
राजमती देवी के पति हंसराम नौटियाल ने बताया कि उनकी पत्नी साक्षर नहीं है और जरूरत पड़ने पर अंगूठा लगाती है, लेकिन उनके शपथ पत्र पर राजमती देवी के साइन किए गए थे.
दिवंगत किसान रामप्रसाद के नाम पर भी 1.16 लाख रुपये हड़प लिए गए. सिल्ला गांव के किसान रामप्रसाद के बारे में गांव वालों ने बताया अब वे जीवित नहीं हैं.
योजना के नाम पर कुल करीब डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा का घोटाला हुआ है. इस योजना को केवल कागजों पर अंजाम दे दिया गया गया जबकि वास्तव में जिन किसानों को इस योजना का लाभ मिलना था, जिनके नाम पर अनुदान दिया जाना था उन्हें इस योजना की खबर तक नहीं थी.
उत्तराखंड के कृषि मंत्री ने इस मामले पर कहा कि जो दोषी मिलेगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. कृषि मंत्री गणेश जोशी ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. कृषि मंत्री ने कहा कि इस मामले की जानकारी है और इंतजार कीजिएगा कड़ी कार्रवाई की जाएगी और बक्शा नहीं जाएगा.