देश

कांग्रेस के सत्ता में आने पर किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा : राहुल गांधी

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा. राहुल गांधी ने केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, ‘‘लोग बेरोजगारी और महंगाई से त्रस्त हैं. हालात ऐसे हैं कि जो कुछ हजार कमाते हैं तथा करोड़ों रुपये कमाने वाले समान जीएसटी चुका रहे हैं.”

उन्होंने कहा कि किसानों ने उनकी ‘भारत जोड़ो’ और ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान उनसे पूछा कि उन्हें अरबपति उद्योगपतियों की तरह ऋण माफी या कृषि उपज के लिए एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) का लाभ क्यों नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा, ”हम एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी भी देंगे.”

कांग्रेस नेता ने कहा कि सत्ता में आने के बाद उनकी पार्टी जातिगत जनगणना कराएगी क्योंकि यह देश के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा, ‘देश में पिछड़े समूहों का प्रतिशत कोई नहीं जानता. दलितों, आदिवासियों और ओबीसी का सरकारी नौकरियों, नौकरशाही, मीडिया, शीर्ष 200 कंपनियों में आबादी के अनुपात के अनुसार प्रतिनिधित्व नहीं है.’

राहुल गांधी ने कहा, ‘सत्ता में आने के बाद हम जाति जनगणना, आर्थिक और संस्थागत सर्वेक्षण कराएंगे ताकि पता लगाया जा सके कि देश की संपत्ति किसके पास है और इसका कितना हिस्सा दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों तथा अल्पसंख्यकों के पास है. जाति आधारित जनगणना क्रांतिकारी है.’

यह उल्लेख करते हुए कि आजादी के बाद से कांग्रेस ने हरित क्रांति, श्वेत क्रांति, आईटी क्रांति और बैंक राष्ट्रीयकरण की दिशा में काम किया है, उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद पार्टी ऐसे और कदम उठाएगी. उन्होंने घोषणा की कि इनमें सबसे प्रमुख महिला सशक्तीकरण होगा, जिसमें गरीबी रेखा (बीपीएल) से नीचे रहने वाली महिलाओं को सालाना एक लाख रुपये या 8,500 रुपये प्रति माह देने की योजना शुरू की जाएगी.

यह भी पढ़ें :-  उत्तर प्रदेश के हर जिला मुख्यालय से निकाली जाएगी 'भारत जोड़ो न्याय मशाल यात्रा'

‘अग्निवीरों’ की भर्ती वाले केंद्र के अग्निपथ कार्यक्रम की आलोचना करते हुए गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी के सत्ता में आने के बाद इसे खत्म कर दिया जाएगा क्योंकि ‘सेना इसके पक्ष में नहीं है’.

पीएम मोदी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि खुद को ओबीसी कहने वाले प्रधानमंत्री को देश को बताना चाहिए कि उन्होंने अपने 10 साल के शासन में इस वर्ग के लिए क्या किया है.  उन्होंने आरोप लगाया, ‘सिर्फ 22 लोगों के पास देश की 50 फीसदी आबादी के बराबर संपत्ति है. लेकिन मोदी केवल धर्म के बारे में बात करते रहते हैं और जातियों तथा समुदायों के बीच दुश्मनी पैदा करने की कोशिश करते हैं.’

कांग्रेस नेता ने कहा कि जब लोग कोविड​​​​-19 महामारी के दौरान चिकित्सा सहायता मांग रहे थे, तो मोदी उनसे ‘थालियां’ बजाने और मोबाइल फोन की टॉर्च जलाने के लिए कह रहे थे. 

राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को खत्म कर देगी और कर की एक दर पेश करेगी. उन्होंने रैली में कहा, ‘सत्ता में आने के बाद कांग्रेस 30 लाख सरकारी पदों पर भर्ती करेगी और निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों के साथ-साथ सरकारी कार्यालयों में युवाओं के लिए एक साल का प्रशिक्षण भी शुरू करेगी.’

साकोली भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट का हिस्सा है, जहां से कांग्रेस ने डॉ प्रशांत पडोले को मैदान में उतारा है.

(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button