Farmers Protest LIVE UPDATES: किसानों का दिल्ली कूच…सड़क पर कीलें, सीमाएं सील, अलर्ट पर पुलिस

Kisan Andolan: ‘दिल्ली चलो’ आंदोलन के लिए पंजाब और हरियाणा से किसान रवाना होने लगे हैं. (file image)
Farmers Protest LIVE UPDATES: संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और ज्यादातर उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के किसान संघों ने फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी को लेकर कानून बनाने समेत अपनी मांगों को स्वीकार करने के लिए केंद्र पर दबाव बनाने के सिलसिले में 13 फरवरी को मार्च निकालने का आह्वान किया थी. वहीं आज ‘दिल्ली चलो’ आंदोलन के लिए पंजाब और हरियाणा से किसान रवाना होने लगे हैं. किसानों आंदोलन (Kisan Andolan) को देखते हुए पंजाब-हरियाणा और दिल्ली में अलर्ट घोषित कर दिया गया है. किसानों के मार्च से पहले दिल्ली यातायात पुलिस ने परामर्श भी जारी किया है.
Farmers Protest LIVE UPDATES:
हरियाणा पुलिस ने किसानों आंदोलन के चलते शंभू सीमा सील कर दी गई
#WATCH | Ambala, Haryana: Shambhu border sealed ahead of the farmers’ call for march to Delhi on 13th February. pic.twitter.com/9jbrddosnV
– ANI (@ANI) February 12, 2024
दिल्ली पुलिस की एडवाइज़री के अनुसार, कॉमर्शियल वाहनों के लिए सोमवार से यातायात पाबंदी लगाई जाएगी. एडवाइज़री में कहा गया है कि सिंघू बॉर्डर पर सोमवार से वाणिज्यिक वाहनों के लिए और मंगलवार से सभी प्रकार के वाहनों के लिए यातायात प्रतिबंध/मार्ग परिवर्तन लागू किया जाएगा.
किसानों के दिल्ली मार्च के आह्वान को देखते हुए टिकरी बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग की.
#WATCH | Delhi: Police barricading at Tikri border, ahead of the farmers’ call for march to Delhi on 13th February. pic.twitter.com/9IJPXM8okg
– ANI (@ANI) February 12, 2024