देश
Fathers Day: हर पिता देना चाहता है ऐसी सलामी! देखें जब अपनी अफसर बिटिया को पिता ने किया सैल्यूट
हर साल दुनियाभर के देशों में 16 जून को फादर्स डे मनाया जाता है. एक पिता अपने परिवार और बच्चों के जीवन में अहम भूमिका निभाते हैं और वो परिवार को जोड़े रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. एक पिता परिवार की रीढ़ की हड्डी होते हैं और उन्हीं का जश्न मनाते हुए इस दिन को सेलिब्रेट किया जाता है. फादर्स डे एक मौका देता है अपने पिता के एफर्ट्स का जश्न मनाने का, जो अपने बच्चों के जीवन में रोल मॉडल की भूमिका निभाते हैं. इस खास दिन हम आपके लिए प्राउड पिता और उनकी बेटियों की कुछ दिल छू लेने वाली तस्वीरें लेकर आए हैं. इन तस्वीरों में पिता और बेटी एक दूसरे को सल्यूट करते हुए नजर आ रहे हैं.