देश
पुणे के स्क्रैप गोदाम में भयंकर विस्फोट के बाद लगी आग, 10 दमकल की गाड़ियां मौजूद
नई दिल्ली:
पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ कुडाल वाली इलाके के स्क्रैप गोदाम में विस्फोट हुआ है. यह विस्फोट इतना जोरदार था कि आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया. शनिवार को अधिकारियों द्वारा यह जानकारी दी गई है.
पिंपरी-चिंचवड़ के दमकल विभाग के अधिकारी वरद नाले के मुताबिक आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियों को भेजा गया है. इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका.
मामले में फिलहाल जांच की जा रही है. साथ ही इस घटना में कितने लोगों को नुकसान पहुंचा है, इसकी जानकारी भी अभी तक सामने नहीं आई है.