देश
दिल्ली के शाहदरा में कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों का माल जलकर खाक

आग लगने से लाखों रुपये का माल जलकर खाक हो गया. (प्रतीकात्मक)
खास बातें
- शाहदरा इलाके में रविवार शाम कपड़े की एक दुकान में आग लग गई
- आग की सूचना के बाद दमकल की आठ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया
- आग लगने के कारण लाखों रुपये का माल जलकर खाक हो गया
नई दिल्ली :
उत्तर-पूर्वी दिल्ली (Delhi) के शाहदरा (Shahdara) इलाके में रविवार की शाम एक कपड़े की दुकान में आग लग गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. दिल्ली दमकल सेवा विभाग (Delhi Fire Service Department) के अधिकारियों ने बताया कि आग की घटना में अब तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. उन्होंने बताया कि उन्हें रात नौ बजकर पांच मिनट पर शाहदरा के गांधी नगर इलाके में एक दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद दमकल की आठ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया.