देश

चांदनी चौक इलाके में लगी आग कई दुकानों में फैली, दमकल की 40 गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं

उत्तरी दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में बृहस्पतिवार को लगी भीषण आग ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया और इसमें करोड़ों रुपये का सामान और संपत्ति स्वाहा हो गई. हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा, ‘शाम पांच बजे चांदनी चौक क्षेत्र से आग लगने की सूचना मिली. आग मारवाड़ी कटरा, नयी सड़क में लगी थी.’

उन्होंने बताया कि शुरुआत में दमकल की 14 गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं, लेकिन जब आग अन्य दुकानों तक फैल गई तो 26 और गाड़ियां भेजी गईं. गर्ग ने कहा, ‘हमारी टीम आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं. आग बहुत व्यापक है और इसे पूरी तरह से बुझाने में और समय लग सकता है. अभी तक हमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है.’

उन्होंने बताया कि जिस मुख्य इमारत में आग लगी थी वह ढह गई है तथा आग को आसपास की कपड़ों की दुकानों में फैलने से रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं.

अधिकारी ने कहा कि इलाके की संकरी गलियां अग्निशमन कर्मियों के लिए अतिरिक्त चुनौती बन गई हैं, क्योंकि उन्हें मुख्य स्थल से 200 से 300 मीटर दूर अपनी गाड़ियां खड़ी करनी पड़ रही हैं. उन्होंने कहा, ‘हम सभी स्थानों पर आग पर काबू पाने के लिए हाइड्रोलिक मशीनों का भी इस्तेमाल कर रहे हैं.’

भाजपा के एक प्रवक्ता ने बताया कि आग मारवाड़ी कटरा बाजार से शुरू हुई और अनिल मार्केट तक फैल गई. एक अधिकारी ने बताया कि आग और पानी के दबाव के कारण बाजार के पीछे की ओर स्थित एक इमारत ढह गई.

यह भी पढ़ें :-  Today Big News: HMPV वायरस को लेकर भारत में अलर्ट! BPSC परीक्षा को को लेकर SC में होगी सुनवाई

(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button