हिंद महासागर में जहाज पर ड्रोन हमले के बाद लगी आग : रिपोर्ट

प्रतीकात्मक तस्वीर.
एक मैरीटाइम एजेंसी ने कहा है कि ड्रोन हमले के कारण शनिवार को हिंद महासागर में एक मर्चेंट शिप पर विस्फोट हुआ और आग लग गई. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. समाचार एजेंसी एएफपी ने बताया कि एक अन्य समुद्री एजेंसी (Maritime Agency) ने भी कहा है कि लाइबेरिया के झंडे वाला टैंकर इजरायल से संबद्ध था.
यह भी पढ़ें
ब्रिटिश सेना के यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस एंड मैरीटाइम सिक्यूरिटी फर्म एंब्रे के अनुसार भारत के तट पर अज्ञात हमलावरों की ओर से किए गए हमले के कारण जहाज पर आग लग गई. कहा गया है कि “लाइबेरिया के फ्लैग वाला केमिकल/प्रोडक्ट टैंकर… इज़राइल से संबद्ध था.” यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस ने कहा कि हमला अनक्रयूड एरियल सिस्टम द्वारा किया गया था. अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं.
गौरतलब है कि सोमवार को अपहृत माल्टा के झंडे वाले मालवाहक जहाज से एक घायल नाविक को निकालने में भारतीय नौसेना ने मदद की थी. इसके कुछ दिनों बाद यह घटना हुई है. बताया गया था कि अरब सागर में छह “समुद्री डाकू” अवैध रूप से जहाज एमवी रुएन पर सवार हो गए थे.