सिंगर शान की बिल्डिंग में रात को अचानक लगी आग पर पाया गया काबू, कोई घायल नहीं
मुंबई के मशहूर गायक शान की रिहायशी बिल्डिंग में सोमवार रात को करीब 2 बजे आग लग गई. इसके बाद तुरंत ही दमकल विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया और उन्होंने आग बुझाने का काम शुरू किया. आग पर आखिरकार काबू पा लिया गया है और राहत की बात ये रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है.
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: Fire broke out in singer Shaan’s residential building. Fire tenders on the spot. Further details awaited. pic.twitter.com/qWsmCggrf8
— ANI (@ANI) December 23, 2024
बता दें कि इमारत में जब आग लगी थी, उस वक्त सिंगर शान भी अपने घर पर ही मौजूद थे.