सलमान खान के घर फायरिंग मामला : सूखा नाम का शूटर हुआ पानीपत से अरेस्ट
सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में नवी मुंबई पुलिस ने हरियाणा में एक बड़ा ऑपरेशन करते हुए सूखा नाम के शूटर को गिरफ्तार किया है. सूखा को हरियाणा के पानीपत से गिरफ्तार किया गया है. सूखा पर नवी मुंबई पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज है.
सूखा उन आरोपियों में शामिल है जिसने सलमान खान के नवी मुंबई के पनवेल स्थित फार्म हाउस की रेकी की थी और कराई थी. सलमान के फार्म हाउस पर साजिशन हमले की साजिश रची गई थी, इसमें सूखा मुख्य आरोपी है. सूखा को नवी मुंबई लाया जा रहा है, इसके पहले इस मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार किए गए थे.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के इस शूटर को पानीपत के सेक्टर 29 थाना एरिया से गिरफ्तार किया गया है. सूखा पर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर पर फायरिंग करने का आरोप है. आरोपी सूखा पानीपत के रेल कलां गांव का रहने वाला है. सूखा को पानीपत जिला अदालत में पेश किया जाएगा.