देश

दिल्ली के वसंत कुंज में गोलीबारी, लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के 2 शूटर गिरफ्तार

मुठभेड़ दौरान दोनों ओर से गोलियां चलीं…

नई दिल्‍ली :

दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग के दो शूटरों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक नाबालिग है. एनकाउंटर दिल्‍ली के वसंतकुंज इलाके में हुआ है. बताया जा है कि मुठभेड़  दौरान दोनों ओर से गोलियां चलीं. ऐसे में पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि आरोपियों को गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई के कहने पर पंजाब की जेल में बंद अमित से निर्देश मिले थे.       

यह भी पढ़ें

पुलिस ने बताया कि गिरोह के दो सदस्यों में से एक किशोर है. उसने बताया कि अनीश (23) और 15 वर्षीय किशोर को शुक्रवार रात वसंत कुंज में पॉकेट-9 के निकट पकड़ा गया. उन्‍होंने बताया कि दोनों को दक्षिण दिल्ली के एक प्रतिष्ठित होटल के बाहर ‘गोलीबारी’ का काम सौंपा गया था और इसका मकसद जबरन वसूली प्रतीत होता है.

पुलिस ने मुताबिक, उन्हें गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई के कहने पर पंजाब की जेल में बंद अमित से निर्देश मिले थे. अनमोल बिश्नोई लॉरेंस बिश्नोई का रिश्ते का भाई है और संदेह है कि वह कनाडा में छिपा हुआ है. लॉरेंस बिश्नोई गुजरात की साबरमती जेल में बंद है. आरोपियों ने पांच गोलियां चलाई और जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दो गोलियां दागीं. पुलिस ने बताया कि इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ.

पुलिस ने दो पिस्तौल, चार कारतूस और एक मोटरसाइकिल जब्त की है. अनीश सशस्त्र डकैती, शस्त्र अधिनियम एवं हमलों के छह मामलों में और किशोर हरियाणा के रोहतक जिले में सशस्त्र डकैती के एक मामले में नामजद आरोपी है.

यह भी पढ़ें :-  EXCLUSIVE : 'टारगेट बाबा सिद्दीकी' को अंजाम देने से पहले आरोपियों ने की थी रेकी, खर्चे के लिए मिले थे 50-50 हजार रुपये

ये भी पढ़ें :- 

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button