24 हजार को पहले नौकरी की चिट्ठी, फिर लूंगा CM पद की शपथ…नायब सैनी का बड़ा ऐलान
![](https://i0.wp.com/thehindkeshari.in/wp-content/uploads/2024/10/1729100769_28oct8j8_amit-shah-with-nayab-singh-saini_625x300_14_October_24.jpg?fit=1200%2C738&ssl=1)
नायब सिंह सैनी ने सीएम पद संभालने से पहले किया बड़ा ऐलान
नई दिल्ली:
नायब सिंह सैनी हरियाणा के नए मुख्यमंत्री के तौर पर गुरुवार को शपथ लेंगे. सैनी सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारियां जोरों पर हैं. इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी समेत भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. इन सब के बीच हरियाणा की एक फिर कमान संभालने से पहले नायब सिंह सैनी ने एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा बुधवार को कहा कि हमनें चुनाव से पहले ये वादा किया था कि हम सत्ता में वापसी करने के बाद पहले 24 हजार युवाओं को नौकरी देंगे.
#WATCH | Panchkula: Haryana’s caretaker Chief Minister Nayab Singh Saini says, “I had announced that the results of the recruitment exam of 24,000 youths will be declared first and after that, I will take oath. Fulfilling that promise, the results will be declared tomorrow. The… pic.twitter.com/mgDyumEc2s
— ANI (@ANI) October 16, 2024
उन्होंने आगे कहा कि मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि जिन युवाओं को चयन हुआ है उनका रिजल्ट अब तैयार है. मैं कल शपथ लेने से पहले 24 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दूंगा. इसके बाद ही मैं राज्य के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लूंगा. भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव में हरियाणा की जनता से ये वादा किया था. अब हम इसे पूरा करने जा रहे हैं. मैं आपसे ये कहना चाहूंगा कि बीजेपी जो वादा करती है उसे सत्ता में वापसी करते ही पूरा भी करती है. हम सिर्फ वादे करने में ही विश्वास नहीं करते, हम उन्हें पूरा करने में भी उतना ही भरोसा करते हैं.
![Latest and Breaking News on NDTV Latest and Breaking News on NDTV](https://i0.wp.com/c.ndtvimg.com/2024-10/ent46ebo_nayab-saini_625x300_09_October_24.jpg?w=780&ssl=1)
आपको बता दें कि नायब सिंह सैनी को बुधवार को सर्वसम्मति से हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक दल का नेता चुन लिया गया.भाजपा की हरियाणा इकाई के नवनिर्वाचित विधायकों ने एक बैठक में सैनी को अपना नेता चुना. इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में शामिल हुए.विधायक कृष्ण कुमार बेदी और अनिल विज ने सैनी के नाम का प्रस्ताव दिया था.
![Latest and Breaking News on NDTV Latest and Breaking News on NDTV](https://i0.wp.com/c.ndtvimg.com/2024-05/h8coljuk_nayab-saini-ani_625x300_07_May_24.jpeg?w=780&ssl=1)
केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने नए सीएम के तौर पर नायब सिंह सैनी के नाम की घोषणा की थी.मार्च में मनोहर लाल खट्टर की जगह हरियाणा के मुख्यमंत्री बने नायब सिंह सैनी राज्य विधानसभा चुनावों में भाजपा के मुख्यमंत्री पद का चेहरा थे.हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आठ अक्टूबर को घोषित किए गए. राज्य में भाजपा ने तीसरी बार जीत हासिल की है. राज्य की 90 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा को 48 सीटें मिलीं, जबकि कांग्रेस ने 37 सीटें प्राप्त की हैं.