पहले महावत को कुचलकर मारा, फिर गाड़ियों को तोड़ा… जब मंदिर उत्सव में भड़क गया हाथी
![](https://i0.wp.com/thehindkeshari.in/wp-content/uploads/2025/02/1d33dir_kerala-elephant_625x300_07_February_25.jpg?fit=1200%2C738&ssl=1)
केरल में हाथी ने महावत को कुचलकर मारा…
पालक्काड:
केरल के पालक्काड के कुट्टनाड इलाके में एक हाथी ने अचानक लोगों पर हमला कर दिया. हमले में हाथी के महावत कुंजुमोन की मौत हो गई. घटना पालक्काड के कुट्टनाड में एक मंदिर की है. यहां वर्षिक उत्सव का आयोजन किया गया था. तकरीबन 10 बजकर 45 मिनट पर गुरुवार रात करीब हाथी अचानक भड़क गया. हाथी ने पहले महावत को कुचला, इसके बाद मंदिर के आसपास बनी दुकानों और वहां पर खड़े वहनों को भी भारी नुकसान पहुंचाया. बाद में किसी तरह हाथी को काबू में कर लिया गया. हालांकि, हाथी क्यों भड़का इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी हासिल नहीं हुई है.
महावत को गिराया और पैरों तले कुचला…
हाथी के अपने महावत को कुचलने का वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी के ऊपर महावत समेत 4 लोग बैठकर सवारी कर रहे थे. एकाएक हाथी भड़क गया और उसने एक झटके में महावत को नीचे जमीन पर गिरा दिया. इसके बाद हाथी ने महावत को अपने पैरों से कुचलना शुरू कर दिया. इस दौरान आसपास काफी लोग थे, जिन्होंने हाथी को शांत करने की कोशिश की, लेकिन वह शांत नहीं हुआ. हाथी ने इसके बाद कई दुकानों और सड़क पर खड़ी गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया.
महावत की मौत, कई लोग घायल
हाथी ने महावत को पैरों से कुचल दिया, जिसके बाद वह अचेत हो गया. इसके बाद भी हाथ उसे अपनी सूंड से उठाने की कोशिश करने लगा. तब तक हाथी पर तीन लोग बैठे हुए थे. हाथी के पीछे से कुछ लोग उसे वहां से हटाने की कोशिश कर रहे थे. ऐसे में हाथी पीछे पलटा, तो हाथी पर बैठे सभी लोग नीचे जमीन पर गिर गए. इनमें से एक ऊंचाई से गिरने पर बेहोश हो गया. दूसरा जमीन पर गिरने के बाद तुंरत उठा और वहां से भाग गया. हाथी के हमले से महावत की मौत हो गई. इस पूरी घटना को कुछ लोगों ने अपने मोबाइल कैमरा से वीडियो भी बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.