पहले CAA पर भड़काया, अब वक्फ पर मुसलमानों को बरगला रहे… कांग्रेस पर बमके शाहनवाज हुसैन

नई दिल्ली:
वक़्फ बिल को लेकर कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद और एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. शाहनवाज ने The Hindkeshariसे कहा कि विपक्ष के नेता हताश हो चुके हैं. उन्हें नहीं पता वो क्या बयान दे रहे हैं. गृह युद्ध कहां से हो जाएगा?
बीजेपी प्रवक्ता ने The Hindkeshariसे कहा कि सीएए को लेकर जितना आंदोलन हुआ, उसके फंड के पीछे कांग्रेस पार्टी थी. मुसलमानों को भड़काया गया कि उनकी नागरिकता ख़त्म हो जाएगी, लेकिन किसी की भी नागरिकता नहीं गई. अब वक़्फ़ बिल पर भी कांग्रेस का इकोसिस्टम भड़काने पर लगा हुआ है.
उन्होंने कहा कि मैं The Hindkeshariके माध्यम से मुसलमानों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि न तो कोई मस्जिद छीनी जाएगी, न ही कोई कब्रिस्तान छीना जाएगा. एक मदरसा तक नहीं छीनी जाएगी. सरकार एक इंच भी ज़मीन नहीं लेगी.
शाहनवाज हुसैन ने साथ ही कहा कि मैं असदुद्दीन ओवैसी को डिबेट करने का चैलेंज देता हूं. उन्हें अपनी पार्टी का नाम नफरत उल मुस्लमीन रखना चाहिए. उन्होंने आज तक कोई भी ऐसा बयान नहीं दिया है, जिससे हिन्दू-मुसलमान का भेद पैदा न होता हो.

वहीं असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि जेडीयू और नीतीश कुमार को ओवैसी से सेक्युलरिज्म पर सर्टिफिकेट की ज़रूरत नहीं है. हम समाजवाद और सेक्युलरिज्म के सवाल पर कांग्रेस से भी लड़े और बाद में अन्य राजनीतिक दलों से विचारों का संघर्ष चलता रहा.

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि वक़्फ़ का मामला ऐतिहासिक मामला है. अगर नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू, चिराग पासवान और जयंत चौधरी बीजेपी के साथ खड़े होंगे तो इन सबका नाम मुसलमानों के दुश्मन के रूप में इतिहास में लिखा जाएगा.