पहले चुनाव आयोग पर तीखे बोल और फिर संसद के बाहर अखिलेश-राहुल की ये यारी, आखिर क्या है तैयारी
![](https://i0.wp.com/thehindkeshari.in/wp-content/uploads/2025/02/t00ngjd8_ss_625x300_06_February_25.jpg?fit=1200%2C738&ssl=1)
कुछ जानकार राहुल गांधी और अखिलेश यादव की इस तस्वीर को एग्जिट पोल्स की भविष्यवाणी से भी जोड़कर देख रहे हैं. दिल्ली चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल्स में आम आदमी पार्टी को पिछड़ा हुआ दिखाया गया था जबकि कई पोल्स ने बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलता हुआ बता रही है.
![Latest and Breaking News on NDTV Latest and Breaking News on NDTV](https://i0.wp.com/c.ndtvimg.com/2025-02/ufkifkjg_akhilesh_625x300_06_February_25.jpg?w=780&ssl=1)
ऐसे में क्या ये तस्वीर एग्जिट पोल के नतीजों का असर दिखा रहा है. ऐसे में ये भी सवाल अब सियासी गलियारों में जोर-शोर से उठने लगा कि क्या दिल्ली में अगर एग्जिट पोल्स सही साबित हुए तो क्या अखिलेश यादव एक बार फिर कांग्रेस के करीब जाते नजर आएंगे.