देश

"पहले दिल्ली में रोका.. और अब पंजाब में विकास कार्यों में अडंगा लगा रहा है केंद्र"- केजरीवाल

दिल्ली में भी खूब काम रोकने की कोशिश की, लेकिन हमने एक काम नहीं रुकने दिया: अरविंद केजरीवाल

खास बातें

  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का केंद्र सरकार पर निशाना
  • विपक्षी पार्टियां भगवंत मान सरकार के काम से घबराई: केजरीवाल
  • लोकसभा चुनाव में पंजाब की सभी 13 सीटें हमें दीजिए: केजरीवाल

भटिंडा में पंजाब सरकार की तरफ से 1125 करोड़ की योजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जमकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. साथ ही पंजाब के लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में पंजाब की सभी 13 सीटें हमें दीजिए. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली का काम देखकर आपने पंजाब में हमें वोट दिया था. 117 में से 92 सीटें हमें दी. अब यहां की दूसरी पार्टियों को लग रहा है कि इनकी नौकरी गई.

यह भी पढ़ें

केजरीवाल ने आगे कहा कि मेरा दिल कह रहा है कि अगली बार 117 में से 110 से ज़्यादा सीटें आएंगी आम आदि पार्टी की. अभी लोकसभा का चुनाव आ रहा है. 13 सीटें पंजाब में हैं और एक सीट चंडीगढ़ की है. मेरा दिल कहता है कि जिस तरह अभी पंजाब में घर घर में ख़ुशी छाई हुई है, हर आदमी को फ़ायदा हो रहा है, आप सभी 13 सीटें हमें दीजिएगा और हमारे हाथ महबूत कीजिएगा.

अरविंद केजरीवाल आगे कहा कि यहां की सभी विपक्षी पार्टियां भगवंत मान सरकार के काम से घबराई हुई हैं. सब मिलकर केंद्र के पास गईं और कहा कि ये इतने काम कर रहे हैं इन्हें रोको. केंद्र ने गंदा काम किया और पंजाब के सेहत का, सड़कों का पैसा रोक दिया. हद तो तब भी हुई जब (मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत) नांदेड़ साहिब, हुज़ूर साहिब और पटना साहिब के लिए जाने वाली ट्रेन देने से मना कर दिया. हमारे पंजाब के लोगों को केंद्र सरकार दुखी कर रही है. अगर आप किसी को मत्था टेकने से रोकते हो, तो ऊपर वाला माफ नहीं करता. दिल्ली में भी खूब काम रोकने की कोशिश की, लेकिन हमने एक काम नहीं रुकने दिया. वैसे ही पंजाब का एक भी काम नहीं रुकने देंगे. तीन करोड़ लोगों के साथ मिलकर रंगला पंजाब बनाएंगे

यह भी पढ़ें :-  लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड की पांचों सीटों में कोई बदलाव नहीं होगा : पुष्कर सिंह धामी

दिल्ली के सीएम ने कहा कि कैप्टन साहब, बादल साहब कहते थे कि घाटे में सरकार चल रही है. हमारी सरकार बनी तो इनके वहीं खाते देखे. इतना भ्रष्टाचार था. हमने देखा कि दस रुपए का काम वे सौ रुपए में करा रहे थे, हम वो काम आठ रुपए में कराते हैं. पहले एक ही सड़क काग़ज़ों में कई बार बना दी, जबकि असल में वो सड़क बनी ही नहीं. ये पूरा पैसा हम बचा रहे हैं. पैसे की बिल्कुल कमी नहीं होने देंगे.

ये भी पढ़ें- बिहार: गोपालगंज में पुजारी की गोली मारकर हत्या, आंखें भी निकाली; इलाके में तनाव

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button