देश

पहले PM और गृहमंत्री के बयानों पर करें कार्रवाई… : चुनाव आयोग के नोटिस पर उद्धव ठाकरे का जवाब

शिवसेना (UBT) द्वारा चुनाव प्रचार के लिए जारी किए गए वीडियो के बाद उन्हें चुनाव आयोग द्वारा नोटिस भेजा गया है.

मुंबई:

महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यो में चुनाव का पहला चरण सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ. अब विभिन्न राजनीतिक दल चुनाव के दूसरे चरण को लेकर प्रचार प्रसार में जुट चुके हैं, लेकिन शिवसेना (UBT) द्वारा चुनाव प्रचार के लिए जारी किए गए वीडियो के बाद उन्हें चुनाव आयोग द्वारा नोटिस भेजा गया है. इस नोटिस को लेकर उद्धव ठाकरे ने नाराजगी जताते हुए चुनाव आयोग की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं.

चुनाव आयोग द्वारा उद्धव ठाकरे को नोटिस दिये जाने के बाद उद्धव ठाकरे ने नोटिस को लेकर आपत्ति जताई. अपने निवास मातोश्री पर उद्धव ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर चुनाव आयोग को अल्टीमेटम दे डाला.

यह भी पढ़ें

उद्धव ठाकरे ने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि चुनाव आयोग पहले प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के दिए बयानों पर कार्रवाई करे, उसके बाद चुनाव कैंपेन को लेकर जारी किए गए गीत में वह बदलाव करेगे.

दरअसल, उद्धव ठाकरे प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के उस बयान का जिक्र कर रहे थे, जो उन्होंने कर्नाटक के चुनाव प्रचार के दौरान दिए थे. इन बयानों में मोदी और अमित शाह ने भगवान राम और हनुमान के नाम पर वोट देने की बात कही थी. बीजेपी नेता राम कदम ने इस मामले पर उद्धव ठाकरे पर पलटवार करते हुए उद्धव को नौटंकीबाज बताया और उनसे पूछा कि उद्धव ठाकरे का हिंदुत्व तब कहां गया था, जब कांग्रेस ने भगवान राम का अपमान किया था.

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button