अमेरिका के स्कूल में गोलीबारी, संदिग्ध शूटर समेत 5 की मौत

अमेरिका के मैडिसन स्थित एक क्रिश्चियन स्कूल में हुई गोलीबारी में 5 लोगों की मौत हो गई, जिनमें संदिग्ध हमलावर भी शामिल है. घटना में कई लोग घायल हुए हैं. मैडिसन पुलिस विभाग ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि गोलीबारी में बच्चों की भी मौत हुई है.
पुलिस प्रमुख शॉन बार्न्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है, जिनमें संदिग्ध हमलावर भी शामिल है. संदिग्ध हमलावर नाबालिग था और जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो उसे मृत पाया गया. घटना के बाद पांच लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया है.
यह गोलीबारी अबंडेंट लाइफ क्रिश्चियन स्कूल में हुई, जो एक निजी संस्थान है और किंडरगार्टन से 12वीं कक्षा तक लगभग 400 छात्रों को पढ़ाता है.
घटनास्थल पर मौजूद वीडियो में भारी संख्या में पुलिस, एंबुलेंस और दमकल वाहनों को देखा गया. पुलिस ने सोशल मीडिया पर बताया कि घटनास्थल पर कई लोगों के घायल होने की सूचना है. यह मामला अभी भी सक्रिय और जांच के अधीन है. गोलीबारी किसने और क्यों की, इस पर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई हैय
अमेरिका में बढ़ते स्कूल शूटिंग के मामले
अमेरिका में गन कंट्रोल और स्कूल सुरक्षा गंभीर राजनीतिक और सामाजिक मुद्दे बन चुके हैं. K-12 स्कूल शूटिंग डेटाबेस के अनुसार, इस साल अमेरिका में अब तक 322 स्कूल शूटिंग की घटनाएं हुई हैं. यह 1966 के बाद दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है. पिछले साल 349 स्कूल शूटिंग के मामलों के साथ यह आंकड़ा सबसे अधिक था.