दुनिया

इजरायल के हमले में वेस्ट बैंक में पांच फिलिस्तीनियों की मौत : फिलिस्तीनी अथॉरिटी

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

फिलिस्तानी अथॉरिटी के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इज़रायल की सेना के हमले में वेस्ट बैंक में पांच फिलिस्तीनियों की मौत हुई है. इजरायल की तरफ़ से नुर शम्स शरणार्थी शिविर पर हवाई हमला किया गया. इस हमले की जद में आए पांच लोगों को अस्पताल ले जाया गया. पहले तीन की मौत की ख़बर आई लेकिन बाद में दो और लोगों ने दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें

फिलिस्तीनी अथॉरिटी की तरफ़ से दी गई जानकारी के मुताबिक़ 7 अक्टूबर के बाद से वेस्ट बैंक में जारी हमलों में अब तक 290 फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है. या तो इज़रायली सेना की तरफ़ से किए गए हमले या फिर इज़रायली सेटलर्स, जो वेस्ट बैंक में बसाए गए हैं, की तरफ़ से की गई हिंसा में फिलिस्तीनियों की मौत हुई है. फिलस्तीन का आरोप है कि इज़रायल की तरफ़ से आम नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है.

दूसरी तरफ़ इजरायल का दावा है कि हमले हमास से जुड़े सदस्यों को निशाना बनाकर किए जा रहे हैं. इस घटना के बारे में इज़रायल के सैन्य प्रवक्ता का कहना है कि आतंकवादियों के एक दल ने आईडीएफ़ को निशाना बनाकर गोली चलाई और विस्फोटक फेंके. इसके बाद जवाबी कार्रवाई में इज़रायल की तरफ़ से हवाई हमला किया गया जिसमें कम से कम चार आतंकवादी मारे गए. चार को ग़िरफ़्तार भी किया गया है.

सन 1967 में अरब इज़राइल जंग के बाद से ही वेस्ट बैंक पर इज़राइल का कब्ज़ा है. इज़रायल पर हमास के 7 अक्टूबर के आतंकी हमले के बाद से इज़रायल ग़ाज़ा के साथ-साथ वेस्ट बैंक में भी सैन्य कार्रवाई कर रहा है. हमास के हमले में 1200 इज़रायली मारे गए थे और 240 से अधिक को बंधक बनाकर ग़ाजा ले जाया गया था. दूसरी तरफ हमास के आंकड़ों के मुताबिक गाजा में इज़रायल के हमलों में अब तक 19 हज़ार लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि इज़रायल इसे बढ़ा चढ़ाकर पेश किया गया आंकड़ा बताता है और साथ में यह भी कहता है कि मारे गए लोगों में बड़ी तादाद हमास से जुड़े लोगों की है.

यह भी पढ़ें :-  इजरायल पर हमास हमले के बाद फ्रांस की वामपंथी पार्टी ने किया 'आतंकवाद' का महिमामंडन, अब हो रही जांच

लेकिन ग़ाज़ा पर इज़रायल के हमलों में बड़ी तादाद में हो रही मौत के ख़िलाफ़ दुनिया के बड़े बड़े देश बोलने लगे हैं और इज़रायल पर युद्ध रोकने का दबाव बना रहे हैं. वेस्ट बैंक में हो रही मौत भी सबकी चिंता का विषय है.

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button