"आग की लपटें ज्ञान को नहीं मिटा पाईं" : नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस के उद्घाटन पर पीएम मोदी

भारत ने विश्व को ‘मिशन लाइफ’ जैसा विजन दिया
पीएम मोदी ने कहा कि पूरा विश्व योग को अपना रहा है. योग दिवस एक वैश्विक उत्सव बन गया है. हमने अपने आयुर्वेद को भी पूरे विश्व के साथ साझा किया है. आज आयुर्वेद को स्वस्थ्य जीवन के स्त्रोत के रूप में देखा जा रहा है. सस्टेनेबल लाइफ और डेवलपमेंट का एक और उदाहरण हमारे सामने है. भारत ने सदियों तक सस्टेनेबिलिटी को एक मॉडल के रूप में जीकर दिखाया है. हम प्रगति और पर्यावरण को एक साथ लेकर चले हैं.अपने उन्हीं अनुभव के आधार पर भारत ने विश्व को ‘मिशन लाइफ’ जैसा मानवीय विजन दिया है. आज इंटरनेशनल सोलर एलायंस जैसे मंच सुरक्षित भविष्य की उम्मीद बन गए हैं. नालंदा यूनिवर्सिटी का ये कैंपस भी उसी भावना को आगे बढ़ाता है. ये देश का पहला ऐसा कैंपस है, जो नेट जीरो एनर्जी, नेट जीरो एमिशन्स नेट जीरो वाटर और नेट जीरो वेस्ट मॉडल पर काम करेगा.
ये भी पढ़ें- कुमारगुप्त प्रथम से अब तक : नालंदा विश्वविद्यालय के बसने, उजड़ने और फिर बसने की 1600 साल पुरानी कहानी