देश

दिल्ली-NCR सहित पूरे उत्तर भारत में कोहरे-ठंड ने मचाया कहर, ट्रेनों और फ्लाइट्स की रफ्तार थमी


नई दिल्ली:

देश के कई राज्यों में शीतलहर का प्रकोप लगातार जारी है, जिसके कारण तापमान में गिरावट आई है और लोग ठंड से परेशान हैं. घने कोहरे के कारण रेलवे और हवाई सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं, जिससे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा कड़ाके की ठंड का असर लोगों के रोजगार पर भी पड़ रहा है.

दिल्ली में सोमवार को ठंड का प्रकोप जारी रहा और यहां कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई, जबकि रात भर हुई बर्फबारी के बाद कश्मीर में रात्रिकालीन तापमान में कुछ बढ़ोतरी हुई. हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों और ऊंची पहाड़ियों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश एवं बर्फबारी हुई, जिससे पारा चार से सात डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. मौसम विभाग की मानें तो दिल्‍ली में आने वाले दिनों में भी ठंड का कहर जारी रहेगा. 12 जनवरी तक न्‍यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.

इसी तरह पंजाब और हरियाणा में सोमवार को भी ठिठुरन रही और दोनों राज्यों में कुछ स्थानों पर सुबह के समय कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग ने मंगलवार को आसमान साफ ​​रहने का अनुमान जताया है. सुबह के समय उत्तर-पश्चिम दिशा से छह किलोमीटर प्रति घंटे से कम गति से हवा चलने की संभावना है.

हरियाणा का मौसम
हरियाणा के अंबाला में न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस, हिसार में 9.4 डिग्री सेल्सियस, करनाल में 8.5 डिग्री सेल्सियस, नारनौल में 7.5 डिग्री सेल्सियस, भिवानी में 10 डिग्री सेल्सियस और सिरसा में 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल ठंड से राहत मिलने के असार नहीं है.

यह भी पढ़ें :-  Cold wave : नोएडा में प्रशासन ने कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल को इस सप्ताह बंद रखने का लिया फैसला

शीतलहर की चपेट में बिहार
बिहार शीतलहर की चपेट में है जहां कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे नीचे दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने बताया कि राज्य के कुछ स्थानों पर दिन में घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग के मुताबिक आगामी दो-तीन दिनों में कई स्थानों पर घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

उत्तर प्रदेश का मौसम
उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है. घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई है और कई स्थानों पर यह घटकर 50 से 100 मीटर तक रह गई है. मौसम विभाग ने यूपी में अति घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी कर दी है, जिससे सड़क और रेल यातायात में भी बाधाएं आ रही हैं.

दिल्ली हवाई अड्डे पर खराब मौसम के बीच कम दृश्यता के कारण सोमवार को 400 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी हुई. स्पाइसजेट ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि दिल्ली, अमृतसर, जम्मू , श्रीनगर, गोरखपुर, वाराणसी, अयोध्या, दरभंगा और पटना में अपेक्षित खराब मौसम (खराब दृश्यता) के कारण सात जनवरी को सभी उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. डीआईएएल, राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) का संचालन करता है, जो प्रतिदिन लगभग 1,300 उड़ानों का परिचालन करता है. 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button