देश

आजादी के बाद पहली बार दुनिया को 'रीड की हड्डी' वाली विदेश नीति को देखने का मौका मिला : अमित शाह


नई दिल्ली:

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने के मौके पर मंगलवार को अमित शाह ने एक संबोधन के दौरान कहा कि आजादी के बाद पहली बार दुनिया को ‘रीड की हड्डी’ वाली विदेश नीति देखने का मौका मिला है वर्ना पहले ऐसा कभी नहीं देखा गया था. 

अमित शाह ने कहा, “PM मोदी के नेतृत्व के 10 साल में देश की बाहरी, आंतरिक सुरक्षा और देश की रक्षा प्रणाली को मजबूत कर एक सुरक्षित भारत बना है. 60 साल बाद देश में पहली बार राजनीतिक स्थिरता का माहौल है. आज 140 करोड़ जनता पूरे मन के साथ पीएम के लिए प्रार्थना कर रही है”. 

इंफ्रास्ट्रक्चर पर अमित शाह ने कही यह बात 

उन्होंने कहा, “दीन दयाल योजना के तहत 10 करोड़ से अधिक महिलाओं को संगठित कर 90 लाख से अधिक स्वयंम सहायता दूत बनाए गए हैं और लखपति दीदी योजना के जरिए, 11 लाख लखपति दीदियों को प्रमाण पत्र दिया गया है. यह महिलाओं के लिए 1 लाख रुपये की राशि स्वप्न मानी जाती थी और आज वो महिलाओं का सम्मान बन रहा है.”

अमित शाह ने कहा, “आयुष्मान भारत योजना आज देश के कई लोगों के जीवन का आधार बनी हुई है. 5 लाख रुपये तक का सभी खर्चा एनडीए सरकार उठा रही है. जैसा हमने हमारे घोषणा पत्र में वादा किया था उसके मुताबिक 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों को अधिक कवरेज दिया जाएगा.”

किसानों की योचनाओं पर शाह ने कही ये बात 

  • किसान सम्मान योजनाः साढ़े नौ करोड़ किसानों को 20 हजार करोड़ दिए
  • अभी तक 12 करोड़ 33 लाख किसानों को 3 लाख करोड़ रुपये वितरित       
  • खरीफ फसलों का MSP बढ़ाया गया है 
  • मक्के से भी इथनॉल के लिए सहकारी चीनी मिलों को ट्रांसफॉर्म किया है
  • प्याज और बासमती चावल के लिए न्यूनतम निर्यात मूल्य घटाया गया है
यह भी पढ़ें :-  बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी की हालत स्थिर, आया हेल्थ अपडेट 

उन्होंने कहा, “अंतरिक्ष स्टार्टअप के लिए 1 हजार करोड़ की वेंचर कैपिटल फंड की योजना भी हुई. आपदा प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय डेटा बेस और ग्रामीण भूमि एयरपोर्ट के लिए वन पंचायत पोर्टल भी शुरू किया गया है. सेमी कंडक्ट की इकाई की भी स्थापना की गई है. मैं आपको विश्वास के साथ बताता हूं कि आने वाले 10 सालों में भारत सेमी कंडक्टर के क्षेत्र में एक बड़ा प्लेयर बनकर उभरेगा.”

मिडल क्लास पर ये बोले शाह

  • सात लाख की आय पर अब कोई टैक्स नहीं लगेगा
  • वन रैंक वन पेंशन की तीसरा संस्करण लागू किया गया
  • 3 करोड़ घर पीएम आवास योजना के तहत स्वीकृत किए
  • PM सूर्यघर मुफ्त बिजली योजनाः ढाई लाख घरों में सोलर सिस्टम लगा
  • 3400 करोड़ की पीएम ई-बस सेवा योजना शुरू की गई 

अमित शाह ने कहा, “आपदा प्रबंधन अधिनियम को 2024 में लोकसभा में पेश किया गया है. इसके लिए 12 हजार करोड़ की योजना भी है. मानस हेल्पलाइन की शुरुआत की गई है. अगले 5 साल में 5 हजार साइबर कमांडो तैयार किए जाएंगे.”



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button