देश

92 साल के इतिहास में पहली बार IMA में ट्रेनिंग लेंगी महिला अधिकारी, बदलाव की दिशा में सेना का बड़ा कदम

ट्रेनिंग में सभी मानदंडों को होगा पालन


नई दिल्ली:

सेना में महिलाओं को लेकर एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. इंडियन मिलेट्री एकेडमी यानि IMA के 92 साल के इतिहास में पहली बार महिलाओं को अधिकारी बनने की ट्रेनिंग दी जाएंगी. ये वहीं महिलाएं हैं जो जून महीने में नेशनल डिफेंस अकादमी यानि एनडीए पास करके जुलाई महीने में आईएमए में आएंगी. 3 साल पहले ही एनडीए के दरवाजे महिलाओं के लिये खोल दिये गए हैं. फिलहाल 18 महिलाएं एनडीए से ग्रेजुएट होने वाली हैं.

पहली बार NDA पासआउट महिला अधिकारी IMA में लेंगी ट्रेनिंग

3 साल के एनडीए में इन महिलाओं को मिलेट्री लीडरशीप की ट्रेनिंग दी गई. महिलाओं का पहला बैच जून में पास होने वाला है. एनडीए की 18 महिलाओं में से 8 ने थल सेना में जाने का विकल्प चुना है और बाकी 10 में से कोई वायु सेना में जाएगी तो कोई नौसेना में. अब तक थल सेना में महिलाओं को अधिकारी बनने की ट्रेनिंग अफसर ट्रेनिंग एकेडमी चेन्नई में दी जाती थी. ऐसा पहली बार होगा कि एनडीए से पास होकर कोई महिला अधिकारी सेना में अधिकारी बनने के लिये आईएमए में ट्रेनिंग लेंगी.

महिलाओं की ट्रेनिंग पुरुषों के साथ ही होगी

वायुसेना के अकादमी और नौसेना के अकादमी में पहले से ही पुरुष और महिला अधिकारियों को एक साथ ट्रेनिंग दी जाती है. इन महिला अधिकारियों को एक साल की ट्रेनिंग दी जाएगी. IMA ने आठों महिला अफसरों की रहने की व्यवस्था एक ही जगह की जाएगी. लेकिन एकेडमी में महिलाओं की ट्रेनिंग पुरुषों के साथ होगी. इसके बावजूद सेना के भीतर महिलाओ और पुरुष अधिकारियों के ट्रेनिंग के जो मानदण्ड बने हुए है, उसका भी पालन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें :-  दिल्ली की वायु गुणवत्ता सुधरकर 'मध्यम' श्रेणी में पहुंची, AQI 190 पर

सेना में 1700 महिला अधिकारी

इसका सीधा मतलब ये है कि दोनों के शारीरिक क्षमता के मुताबिक ही ट्रेनिंग करवाई जाएगी. IMA में एक साल  की ट्र्निंग के बाद आठों महिला अधिकारियों को सेना की अलग-अलग यूनिट में तैनात किया जाएगा. फिलहाल सेना में 1700 महिला अधिकारी है. 2021 के बाद से 749 महिलाओं को परमानेंट कमीशन भी मिल चुका है. 115 महिलाएं तो सेना में कमांड भी कर रही है जबकि 146 महिलाओं के कर्नल बनाया जा चुका है. सेना में 60 फीसदी महिलाएं ऑपरेशनल डयूटी में तैनात हैं. सेना की कोशिश है आने वाले दिनों में सेना में महिलाओं की तदाद दो हजार तक पहुंचे.



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button