जनसंपर्क छत्तीसगढ़

वन मंत्री केदार कश्यप ने अधिकारियों की बैठक ली : नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र की योजनाओं और निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की….

रायपुर: वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप ने आज कोंडागांव जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र में चल रही शासकीय योजनाओं और निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई।

बुनियादी सुविधाओं के सुदृढ़ विकास पर विशेष ध्यान दिया जाए

मंत्री श्री कश्यप ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुदूर अंचलों में शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं के सुदृढ़ विकास पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि सभी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक समय पर पहुंचे। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रीता शोरी, कलेक्टर श्रीमती नुपूर राशि पन्ना, पुलिस अधीक्षक श्री पंकज चंद्रा और डीएफओ श्री चूड़ामणि सिंह उपस्थित रहे।

स्वास्थ्य केंद्रों में कर्मचारियों की उपलब्धता सुनिश्चित करें

बैठक में मंत्री श्री कश्यप ने दूरस्थ स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक संसाधन और कर्मचारियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने गर्भवती माताओं और कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण पर गंभीरता से काम करने पर जोर दिया। इसके साथ ही विभिन्न विभागों के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण हों और निर्धारित समय सीमा में पूरे किए जाएं।

श्रम पंजीयन में तेजी लाने निर्देश

मंत्री श्री कश्यप ने सभी ग्राम पंचायतों को विकासखण्ड मुख्यालय से बेहतर सड़क और अन्य सुविधाओं के माध्यम से जोड़ने के लिए योजनाबद्ध रूप से कार्य करने को कहा, ताकि प्रत्येक गांव तक आवश्यक सेवाएं आसानी से पहुंच सकें। उन्होंने श्रम पंजीयन में तेजी लाने के लिए गांव-गांव में शिविर आयोजित करने और ग्रामीणों को पशुपालन, दुग्ध उत्पादन और मत्स्यपालन जैसी गतिविधियों से जोड़कर आर्थिक रूप से मजबूत बनाने पर बल दिया।

यह भी पढ़ें :-  आधुनिक ऑनलाइन तकनीकों ने बढ़ाई आबकारी विभाग की पारदर्शी व्यवस्था में विश्वसनीयता….

फ्लैगशिप योजनाओं में प्रगति लाएं

बैठक में धान खरीदी की स्थिति, किसानों के पंजीयन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना, मॉडल आंगनबाड़ी, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, कर्मयोगी अभियान तथा अन्य प्रमुख योजनाओं की प्रगति की भी विस्तृत समीक्षा की गई।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री नंदलाल राठौर, जिला पंचायत सीईओ श्री अविनाश भोई, अपर कलेक्टर श्री चित्रकांत चार्ली ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button