पूर्व मंत्री के पिता की हत्या? बिहार में अपराधियों के इतने जिसके बुलंद क्यों

पटना/दरभंगा:
बिहार में एकबार फिर से कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. विकासशील इंसान पार्टी (VIP) पार्टी के प्रमुख और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन साहनी की हत्या कर दी गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जीतन सहनी का शव घर के भीतर से क्षत-विक्षत हालत में बरामद किया गया है. क्षत-विक्षत अवस्था में पड़े शव को देखने से यह लग रहा है कि हत्या में धारदार हथियार का उपयोग किया गया है. जो तस्वीरें सामने आई है वो भयावह और शव के पेट को फाड़ दिया गया है.
जानकारी के अनुसार उनके पिता घर पर अकेले थे. घटनास्थल पर पुलिस के बड़े अधिकारी पहुंचे हैं और छानबीन शुरू कर दी है. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. सूत्रों के मुताबिक, आपसी रंजिश को लेकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. फिलहाल, मुकेश सहनी हैदराबाद में हैं. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई है. सुबह-सुबह इस हत्या की खबर ने स्थानीय लोगों को परेशान कर दिया है.
दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक जगुन्नाथ रेड्डी जला रेड्डी ने बताया कि मुकेश सहनी के पिता की हत्या के मामले में ग्रामीण पुलिस अधीक्षक काम्या मिश्रा के नेतृत्व में के एस आई टी का गठन किया गया है, जिसमें बिरौल अनुमंडल के अनुमंडल पुलिस अधिकारी मनीष कुमार चौधरी एवं बिरौल थाना अध्यक्ष भी शामिल है.
केंद्र सरकार में मंत्री और बिहार के बड़े नेता जीतन राम मांझी ने एक्स पोस्ट में कहा, “वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या की सूचना से स्तब्ध हूं. मैं राज्य सरकार से मांग करता हूं कि दोषियों को अविलंब गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल कराया जाए. मैं और मेरी पार्टी इस दुख की घड़ी में हर तरह से मुकेश सहनी जी के साथ है.”
ये भी पढ़ें:-
बिहार: दरभंगा में वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश साहनी के पिता की हत्या, घर में मिला शव