किसकी थी आइसक्रीम में गिरी उंगली, पता चल गया !

आइसक्रीम में मिली उंगली किसकी?
आइसक्रीम के भीतर उंगली निकलने का शायद यह पहला ही मामला रहा होगा. इससे पहले ऐसी कोई खबर सुनने में नहीं आई. देखते ही देखते यह खबर मीडिया की सुर्खियां बन गई. हर कोई इसी बात की चर्चा कर रहा है कि हम ऑनलाइन आइसक्रीम नहीं मंगवाएंगे या फिर आइसक्रीम को देखकर ही खाएंगे. कोई तो कह रहा है कि अब आइसक्रीम ही नहीं खाएंगे. जब से यह वाकया हुआ है, तब से उस शख्स की तलाश की जा रही है, जिसकी वह उंगली थी. लेकिन अब तक कुछ भी पता नहीं चल सका. लेकिन अब पुणे की आइसक्रीम बनाने वाली कंपनी में ही काम करने वाले एक शख्स की उंगली में जख्म मिला है, तो शक की सुई उसकी तरफ घूमने लगी. लेकिन रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ भी साफ हो सकेगा.
यूपी में पैक होकर मुंबई पहुंची आइसक्रीम
यम्मो आइसक्रीम में इंसानी उंगली मिलने के बाद कंपनी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. इसे एक साजिश के तौर पर देखा जा रहा है. क्यों कि खाने में मक्खी, कीड़ा या कॉक्रोच मिचना तो फिर भी आम बात है लेकिन इंसानी उंगली मिलने की तो शायद किसी ने कल्पना तक नहीं की होगी. खास बात यह है कि मुंबई के मलाड में डिलीवर हुई आइसक्रीम यूपी के गाजियाबाद के लक्ष्मी आइसक्रीम प्राइवेट लिमिटेड में पैक हुई थी. हालांकि कंपनी ने जांच में सहयोग करने का पूरा भरोसा दिया है. वहीं इस फैक्ट्री को सील कर दिया गया है.
आइसक्रीम में उंगली चबाते ही घबराए फेराओ
वहीं आइसक्रीम में उंगली चबाने वाले फेराओ इस घटना के बाद से सदमे में है. उनको ये सोचकर भी अजीब-सा लग रहा है कि उन्होंने किसी इंसान की उंगली अपने मुंह से चबा ली. उनको उल्टी जैसा महसूस हो रहा है. वह घटना उनके दिमाग से निकल नहीं पा रही है. हालांकि उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए युम्मो आइसक्रीम की शिकायत की है. इसके बाद एक कस्टमर केयर ऑफिसर ने उनको तुरंत कॉल भी किया. कस्टमर केयर ऑफिसर ने उनसे ऑर्डर की जानकारी और आइसक्रीम पैक पर जानकारी की एक तस्वीर भी मांगी. फेराओ ने सबकुछ भेजा, उनके परिवार को करीब 10-12 मिनट बाद कस्टमर केयर विंग से कॉल आया, जिसमें कहा गया कि वे इस मुद्दे को देखेंगे. लेकिन उसके बाद उनका कोई रिएक्शन नहीं आया.
ये भी पढ़ें-आइसक्रीम में उंगली का राज क्या? गाजियाबाद से क्या कनेक्शन?
ये भी पढ़ें-आइसक्रीम के कोन में कटी हुई उंगली, आधा खाने के बाद दिखी, शख्स के उड़े होश