देश

शिमला: आनंदपुर-मैहली नेशनल हाइवे पर गहरी खाई में गिरी कार, चार लोगों की मौत

कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी.

शिमला के आनंदपुर-मैहली नेशनल हाइवे पर दर्दनाक हादसा हो गया है. एक आल्टो कार इस हाइवे पर जाते वक्त गहरी खाई में गिर गई, जिस वजह से मां-बेटी समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना मंगलवार रांच को हुई. इसमें मां-बेटी समेत कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक एक आल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. यह हादसा बालगूंज थाना अंतर्गत शोघी पुलिस चौकी के तहत आनंदपुर-मैहली मार्ग पर लालपानी पुल के पास हुआ है. 

मृतकों की पहचान चालक जय सिंह नेगी (40), रूपा सूर्यवंशी (45) पत्नी भगवान दास, रूपा की 14 वर्षीय बेटी प्रगति और मुकुल पुत्र हेतराम 10 वर्ष निवासी नवबहार शिमला के रूप में हुई है. सभी मृतक आपस में रिश्तेदार थे.

Latest and Breaking News on NDTV

मंगलवार देर रात लालपानी पुल के पास अचानक कार चालक का वाहन से नियंत्रण खो बैठा और कार सड़क से नीचे गहरी खाई में गिर गई. कार के गिरने की तेज आवाज हुई, लेकिन रात का समय होने के कारण तुरंत कोई सहायता नहीं मिल सकी. दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ और अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं. 

अंधेरा और दुर्गम इलाका होने के कारण शवों को निकालने में बचाव दल को काफी मशक्कत करनी पड़ी. मृतकों के शवों को खाई से बाहर निकालकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी अस्पताल भेजा गया है. हादसा इतना खतरनाक था कि कार के परखच्चे उड़ गए.

यह भी पढ़ें :-  VIDEO: हिमाचल में अटल टनल पर भीषण जाम, एक दिन में रिकॉर्ड 28,210 वाहन गुजरे



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button