देश

बिहार: कटिहार में विस्फोट, दो महिलाओं समेत चार लोग घायल, पुलिस जांच में जुटी

बिहार के कटिहार जिले में सोमवार को विस्फोट हो गया, जिसमें दो महिलाओं समेत चार लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  घायलों की पहचान शेख बजरू (36), दिलो खातून (40), बिजलो (35) और गोपाल (18) के रूप में हुई है. उन्हें इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पूर्णिया में भर्ती कराया गया है. घटना बलरामपुर थाना क्षेत्र के लछोर चौक के पास की है.

शेख बजरू के अनुसार, वह ट्रैक्टर से घर जा रहा था. तभी दो महिलाओं ने उसे रोका और झाड़ियों में लिपटी एक अज्ञात वस्तु की ओर इशारा किया. जांच करने पर, उसे कपड़े में लिपटी एक विस्फोटक सामग्री मिली, जो अचानक फट गई और आस-पास मौजूद सभी लोग घायल हो गए.

कटिहार में हुई इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई. विस्फोट की सूचना मिलने पर बलरामपुर पुलिस और तेलता पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की. एसपी वैभव शर्मा ने पुष्टि की कि यह कम तीव्रता वाला विस्फोट था और सभी घायल खतरे से बाहर हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक अन्य बड़ी घटना में, रोहतास पुलिस ने सासाराम जिले में 15 बोरों में भरा सात क्विंटल प्रतिबंधित अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया है. यह जब्ती धौडाढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत लेरुआ गांव में की गई. बोरियों को एक खेत में भूसे के नीचे छिपाया गया था और उस पर एग्रो प्रोडक्ट, महाराष्ट्र लिखा हुआ था.

पुलिस ने नमूने जांच के लिए कृषि विभाग को भेज दिए हैं. हालांकि, अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. जिला पुलिस जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें :-  उमर अब्दुल्ला ने राजौरी जाने की अनुमति नहीं मिलने पर बीजेपी पर निशाना साधा

एसएचओ मनोज कुमार ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दे दी गई है और विस्तृत जांच की जा रही है. लैब टेस्टिंग और आगे की पूछताछ के बाद और जानकारी सामने आएगी.

रोहतास में अमोनियम नाइट्रेट की जब्ती ने क्षेत्र में अवैध गतिविधियों के बारे में गंभीर चिंताएं पैदा कर दी हैं. अधिकारी मामले की सक्रियता से जांच कर रहे हैं ताकि इसके पीछे के असली मकसद का पता लगाया जा सके.

(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button