देश

दोस्ती, संबंध और हत्या… हिमानी नरवाल मर्डर केस में पुलिस का बड़ा खुलासा, चौंका देगी पूरी कहानी


नई दिल्ली:

हरियाणा पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या मामले में सोमवार को बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी सचिन की हिमानी से सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी. 28 फरवरी को दोनों के बीच झगड़ा हुआ, फिर सचिन ने पहले उसे चुन्नी से बांध दिया और फिर मोबाइल चार्जर के वायर से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. वो 2 बच्चों का पिता है और उसकी उम्र करीब 30 साल है.

पुलिस ने बताया कि रोहतक में शनिवार को सूटकेस में हिमानी नरवाल का शव मिलने के एक दिन बाद ही इसकी जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन कर दिया गया था. हमने जांच के लिए 8 टीमें बनाई. ये लगभग ब्लाइंड मर्डर केस था. पुलिस ने बड़ी मेहनत कर इसे सुलझाया है.

उन्होंने बताया कि आरोपी पिछले डेढ़ साल से हिमानी को जानता था. वो लड़की के घर आता-जाता था. 27 फरवरी को भी सचिन रात 9 बजे हिमानी के घर पहुंचा था. रात भर वो उसी के घर पर रहा. 28 फरवरी को दिन में हिमानी और सचिन के बीच झगड़ा हो गया. इसी के बाद उसकी हत्या कर दी.

शव सूटकेस में डाल मृतक का सामान लेकर फरार हो गया आरोपी

इस हाथापाई में सचिन के हाथों में चोट भी लगी थी, जिसका खून रजाई पर लग गया था. आरोपी ने रजाई का कवर उतारकर उसे भी सूटकेस में लाश के साथ पैक कर दिया था. सचिन ने हिमानी की अंगूठी, सोने की चेन, मोबाइल, लैंप टॉप और बाकी ज्वेलरी एक बैग में डालकर उसी की स्कूटी लेकर अपने गांव चला गया था.

यह भी पढ़ें :-  क्या विपक्षी दल दे रहे किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च को हवा? आखिर क्यों उठा ये सवाल

Latest and Breaking News on NDTV

इसके बाद आरोपी सचिन, शव को ठिकाने लगाने के लिए रात 10 बजे वापस हिमानी के घर आया और स्कूटी को उसके घर के बाहर खड़ी करके रात 11 बजे ऑटो किराए पर लिया और सूटकेस में शव डालकर ऑटो में बैठा और सांपला इलाके में फेंककर बस में बैठकर फरार हो गया.

पैसे के लेनदेन की भी बात आयी है सामने – हरियाणा पुलिस

पुलिस का कहना है कि दोनों का झगड़ा किस बात पर हुआ, इसकी जांच चल रही है. आरोपी मोबाइल की दुकान चलाता है. पैसे के लेनदेन की भी बात सामने आयी है. लड़की पैसे मांग रही थी, हम इसको वेरिफाई कर रहे हैं. हत्या की योजना पहले से नहीं थी, हालात बने और उसने हत्या कर दी. फिर शव को ठिकाने का लगाने का प्लान बनाया. आरोपी के परिवार को इस रिश्ते की जानकारी नहीं थी. सचिन को दिल्ली के मुंडका इलाके से गिरफ्तार किया गया है.

Latest and Breaking News on NDTV

इधर हिमानी नरवाल की मां सविता ने अपनी बेटी के आरोपी के खिलाफ सजा-ए-मौत की मांग की है. उन्होंने कहा कि मेरी बेटी 18 तारीख को एक कार्यक्रम में जाने के लिए घर पर तैयार थी, लेकिन उसके बाद के घटनाक्रम से मैं हैरान हूं. मेरी बेटी मुझसे कुछ नहीं छुपाती थी. मुझे अपनी हर बात बताती थी. वो मुझे पैसों से संबंधित बात भी बताती थी. यहां तक कि पार्टी के दूसरे कार्यकर्ता भी मेरी बेटी को पैसे देने के लिए तैयार रहते थे. लेकिन, मेरी बेटी ने आज तक किसी से कोई मदद नहीं ली.

Latest and Breaking News on NDTV

हिमानी कांग्रेस पार्टी से पिछले 10 साल से जुड़ी हुई थी, उसने भूपेंद्र हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा का चुनाव प्रचार भी किया था. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ उसकी फोटो भी काफी वायरल हुई थी. हिमानी रोहतक से लॉ की पढ़ाई भी कर रही थी.

यह भी पढ़ें :-  हरियाणा के नूंह में 10वीं के पेपर लीक का भांडाफोड़, नकल कराते दबोचे गए टीचर्स; 33 केस दर्ज;15 हिरासत में

शनिवार को सूटकेस में मिला था 22 साल की हिमानी का शव

बता दें कि हरियाणा के रोहतक जिले के सांपला बस स्टैंड पर शनिवार सुबह एक सूटकेस में 22 वर्षीय युवती का शव बरामद हुआ था. सूटकेस में शव पाए जाने से इलाके में हड़कंप मच गया था और स्थानीय पुलिस ने तुरंत शव को कब्जे में ले लिया था. बाद में मृतक की पहचान कांग्रेस पार्टी से जुड़ी हिमानी नरवाल के रूप में हुई थी, जो युवा नेता के तौर पर क्षेत्र में सक्रिय थीं.


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button