दुनिया

क्वाड सम्मेलन में शामिल होने से न्यूयॉर्क पहुंचने तक, 8 बातों में जानें पीएम मोदी के दौरे की अपडेट्स

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे पर हैं. अपने दौरे के पहले दिन पीएम मोदी क्वाड शिखर सम्मेलन में शामिल हुए. इस सम्मेलन में उनके साथ अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा शामिल रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी अलग से बात की. इसके बाद पीएम मोदी न्यूयॉर्क में आगे के कार्यक्रम के लिए पहुंचे. तो चलिए आपको बताते हैं कि अब तक के पीएम मोदी के कार्यक्रम के दौरान क्या-क्या हुआ : 

  1. मिशन शांति: QUAD से इतर मोदी-बाइडेन की इस बैठक में रूस-यूक्रेन संघर्ष समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई. 
  2. बिजनस की बातः मोदी-बाइडेन ने भारत-अमेरिका के बीच व्यापार और रणनीतिक साझेदारी पर भी बात की. 
  3. ड्रोन पर डीलः मोदी-बाइडेन ने अमेरिका से प्रीडिएटर ड्रोन और तेजस के जेट इंजन की डील लगभग पक्की कर ली है. भारत, अमेरिका से 31 MQ-9B स्काई गार्जियन और सी गार्जियन ड्रोन खरीदने जा रहा है. इन ड्रोन की कीमत करीब 3 अरब डॉलर है.
  4. चीन को संदेशः चीन सीमा पर निगरानी के लिए 21 प्रीडिएटर MQ-9B ड्रोन की कीमत पर बात बनते ही फाइनल होगी डील. QUAD शिखर सम्मेलन से हिंद-प्रशांत क्षेत्र को लेकर चीन को दिया गया कड़ा संदेश.
  5. QUAD के भविष्य पर PM मोदी ने साफ कहा है कि भारत किसी के खिलाफ नहीं है और यह कायम रहेगा.  
  6. QUAD कैंसर मूनशूट मिशन का समर्थन करते हुए PM मोदी ने देसी सर्वाइकल वैक्सीन का जिक्र किया. साथ ही उन्होंने कहा कि वह ‘वन अर्थ, वन हेल्थ’ का समर्थन करते हैं.
  7. मोदी मैजिकः अमेरिका में फिर दिखा ‘मोदी मैजिक’, विलिंग्टन में प्रवासी भारतीयों ने उनका जोरदार स्वागत किया.
  8. गर्मजोशी: भारत-अमेरिका रिश्तों में नया जोश, QUAD समिट में PM मोदी को हाथ पकड़ घर में ले गए बाइडेन. PM मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के बीच करीब एक घंटे तक बंद कमरे में बातचीत हुई. 
यह भी पढ़ें :-  हिजबुल्‍लाह के रॉकेट हमलों से इजरायल में 12 की मौत, नेतन्‍याहू बोले - भारी कीमत चुकानी होगी; क्‍या ये एक और युद्ध की आहट है?

बता दें कि पीएम मोदी न्यूयॉर्क में भारतीय प्रवासियों के कार्यक्रम में शामिल होंगे और उन्हें संबोधित करेंगे. इसके साथ ही वह प्रमुख कंपनियों के सीईओ से मुलाकात करेंगे और उनसे बातचीत करेंगे. पीएम मोदी 23 सितंबर को ‘संयुक्त राज्य के भविष्य के शिखर सम्मेलन’ में भी हिस्सा लेंगे.



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button